Type Here to Get Search Results !

विद्युत खंबो से 11 के. व्ही. बिजली की तार की चोरी करने वालो कोे धनौरा पुलिस ने पकड़ा

विद्युत खंबो से 11 के. व्ही. बिजली की तार की चोरी करने वालो कोे धनौरा पुलिस ने पकड़ा 

24 घंटे के अंदर चोरो को गिरफ्तार कर धनौरा पुलिस ने मशरूका बरामद किया 


धनौरा/सिवनी। गोंडवाना समय।  

श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री सुनील मेहता (भापुसे) द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को चोरी करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित गया है।


उक्त आदेश के पालन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री जी डी शर्मा एवं श्रीमान एसडीओपी घंसौर सुश्री नम्रता सोंधिया के मार्गदर्शन में चोरी करने वालो पर अंकुश लगाने हेतु लगातार पुलिस थाना धनौरा द्वारा कार्यवाही की जा रही है। 

मुर्गहाई से तुआघोघरा के बीच लगे विद्युत खंबो से की थी चोरी 


दिनांक 21 सितंबर 2024 को प्रार्थी कृष्णकांत तिवारी पिता राजेन्द्र तिवारी उम्र 36 साल निवासी ग्राम रैतुआ पुराकलन्दर फैजाबाद (उ.प्र.) कनिष्ट अभियंता धनौरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम मुर्गहाई से तुआघोघरा के बीच लगे विद्युत खंबो से 11 के. व्ही. बिजली की तार की चोरी अज्ञात चोरो के द्वारा की गयी है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना धनौरा में अज्ञात चोरो के विरूद्ध अपराध क्रं. 290/24 धारा 303 (2) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 घटना के संदेहियों की तलाश पतासाजी कर पूछताछ की गयी 

प्रकरण की विवेचना दौरान प्रार्थी के कथन लेकर ग्रामीणों एवं स्वतंत्र साक्षियों के कथन लेकर घटना के संदेहियों की तलाश पतासाजी कर पूछताछ की गयी। जिन्होने अपना जुर्म कराना स्वीकार किया तथा उनके बताये अनुसार मेमोरेण्डम लेकर चोरी गया मशरुका कुल 14 बंडल बिजली की तार तथा घटना में उपयोग किया गया तार कटर एवं पिकअप वाहन को जप्त कर कब्जा में लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की जाकर रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में ये है शामिल 

गिरफ्तार आरोपियों में (1) संतोष कुमार ब्रम्हे पिता दौलत प्रसाद ब्रम्हे उम्र 30 साल निवासी छीतापार, थाना घंसौर, जिला सिवनी (2) शफीक खान पिता बब्बू खान उम्र 45 साल निवासी ग्राम कहानी थाना घंसौर, जिला सिवनी (3) राकेश पिता कलुआ यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम उमरपानी थाना धनौरा जिला सिवनी (4) सहदेव उइके पिता बारेलाल उइके उम्र 28 साल निवासी ग्राम उमरपानी थाना धनौरा जिला सिवनी (5) प्रकाश धुर्वे पिता रमनसिंह धुर्वे उम्र 27 साल निवासी ग्राम उमरपानी थाना धनौरा जिला सिवनी (6) शाहरुख खान पिता सलीम खान उम्र 28 साल निवासी मस्जिद के पास लखनादौन थाना लखनादौन जिला सिवनी (म.प्र.) शामिल है। 

कार्यवाही में इनका रहा सराहनीय योगदान 

धनौरा पुलिस द्वारा कि ग्राम मुर्गहाई से तुआघोघरा के बीच लगे विद्युत खंबो से 11 के. व्ही. बिजली की तार की चोरी करने वालों से जप्त मशरूका में (1) 14 बंडल विद्युत तार कीमती करीबन 1,10,000/- रुपये (2) पिकअप वाहन कीमती करीबन 5,00,000/- रुपये (3) तार कटर कीमती करीबन 2,000/- रुपये कुल मशरुका 6,12,000/- रुपये जप्त किया गया है। वहीं उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना प्रभारी धनौरा उनि. मनीष बंसोड, प्रआर. 138 दशरथ धुर्वे, आर. 711 राहुल सवाई, आर. 472 देवेश चौधरी, चालक आर. 78 मंजीत यादव का सराहनीय योगदान रहा। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.