वीरांगना महारानी दुर्गावती की जंयति सिवनी मुख्यालय में धूमधाम से मनायेंगे
सिवनी। गोंडवाना समय।
गोंडवाना वंश साम्राज्य की महारानी वीरांगना दुर्गावती जी की जन्म जयंती समारोह के तहत कार्यक्रम सिवनी जिला मुख्यालय में मनाया जायेगा।
वहीं आयोजक कमेटी के सदस्य श्री केवल सिंह परते ने बताया कि वीरागंना महारानी दुर्गावती जी की 500 वर्ष वीं जन्म जयंती है, यह आदिवासी के वंशजों व सगाजनों के लिये बहुत गर्व का विषय है। सामाजिक सगाजनों ने आपसी सहयोग से सिवनी मुख्यालय में स्थित वीरांगना महारानी दुर्गावती की भव्य प्रतिमा का सौंदर्यीकरण कार्य के तहत रंग रोगन भी कराया है।
परिवार सहित उपस्थित जयंति समारोह के साक्षी बने
शूरवीर महारानी दुर्गावती जी की 500 वी जयंती के अवसर पर वीरांगना रानी दुर्गावती महिला समिति सिवनी व समस्त सम्माननीय सगा समाज के साथ ऐतिहासिक गौरव के पलों को दिनांक 05 अक्टूबर 2024 को शाम पांच बजे रानी दुर्गावती चौक सिवनी पहुंच कर आदरंजली व माल्यार्पण अर्पित किया जायेगा। इस अवसर पर समस्त सगाजनों व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से सामुहिक रूप से विनम्र निवेदन किया है कि परिवार सहित उपस्थित जयंति समारोह के साक्षी बने।
सगाजनों से उपस्थिति का आग्रह
वहीं वीरांगना रानी दुर्गावती महिला समिति सिवनी के तत्वाधान में आयोजित जयंति कार्यक्रम की श्रीमती शोभारानी ठाकुर अध्यक्षता करेंगी। विशेष रूप से श्रीमति सरोज मरावी, बाबूलाल बट्टी, चन्दनलाल मर्सकोले, गेंदलाल भलावी, चितोड़ सिंह कुशराम, प्रहलाद धुर्वे, संत कुमार मर्सकोले, दशरथ कुमरे, विजय उईके, पंकज ठाकुर, चिंटा सलामे, विक्की मसराम एवं समस्त मात्र पितृ शक्तियों ने सगाजनों से उपस्थिति का आग्रह किया है।