फांसी में लटका मिला 10 वर्ष का आदिवासी बालक, ग्रामवासी हैरान
बुजुर्ग महिला की मृत्यू पर अंतिम संस्कार में गये अधिकांश ग्रामीणजन
खैरनरा गांव की घटना, पुलिस थाना छपारा का है मामला
खैरनरा/छपारा। गोंडवाना समय।
छपारा पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपरढाना के ग्राम खैरनरा में 10 वर्ष का बालक 17 नवंबर 2024 को दिन में फांसी पर लटका हुआ मिलने से गांव में हैरानी के साथ साथ सनसनी फैल गई है।
गाय-बकरी के कोठे में फांसी में लटका दिखा बालक
छपारा पुलिस थाना के अंतर्गत ग्राम खैरनरा में आदिवासी बालक की फांसी में लटकते हुये जब घर की महिला ने देखने के बाद शोर मचाने के बाद गांव में जमघट लग गई। वहीं खैरनरा गांव में ही 17 नवंबर को बुजुर्ग महिला की मृत्यू हो जाने के बाद उनकी मिट्टी अंतिम संस्कार का कार्य में गांव के अधिकांश ग्रामीणजन व्यस्त थे। वहीं 17 नवंबर को दिन में सुबह के समय आदिवासी बालक ने चाय नाश्ता भी किया था। वहीं दिन में जब बकरी गाय बांधने के स्थान कोठे पर जब सफाई व चारा आदि के लिये घर की बहु गई तो वहां पर जाकर बालक को फांसी पर लटकता देखकर घबरा गई।
शोर मचाने के बाद एकजुट हुये ग्रामीणजन
इसके बाद वह शोर मचाकर चिल्लाने लगी, इसके बाद गांव के लोग एकजुट हुये, फांसी में लटका हुआ बालक को देखकर सभी हैरान है। वहीं आदिवासी बालक अर्जुन उईके पिता सुखराम उईके खैरनरा, ग्राम पंचायत पीपरढाना, जनपद पंचायत, पुलिस थाना छपारा का रहने वाला है। वहीं गांव के लोगों को संदेह है किसी ने बालक की हत्या करने के बाद फांसी में लटका दिया है, अब सही क्या है यह पुलिस जांच के बाद ही सामने आयेगा। वहीं छपारा पुलिस को सूचना दे दी गई हैै।