निवेदिता नाथ मोतीचूर का पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में हुआ चयन
पीजी कॉलेज सिवनी की छात्रा है निवेदिता नाथ मोतीचूर
सिवनी। गोंडवाना समय।
प्रधानमंत्री कॉलेज आॅफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी के बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा निवेदिता नाथ मोतीचूर का चयन प्रीआरडी कैंप पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए हुआ है,
जो कि दिनांक 10 नवंबर से 19 नवंबर 2024 तक पटना बिहार में आयोजित किया जा रहा है।
संदीप उईके, रवीना मसराम का बीते दो वर्षाें में हुआ है चयन
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रवि शंकर नाग, जिला संगठक डॉ डी पी ग्वालवंशी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूनम अहिरवार, प्रो गणेश कुमार मंतारे के निर्देशन में लगातार तीन वर्षों से पीआरडी कैंप के लिए चयनित होते रहे हैं। वहीं 2022-23 में संदीप कुमार उइके, 2023-24 में रवीना मसराम, 2024-25 में निवेदिता नाथ मोतीचूर का चयन हुआ है।
पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र जहीर खान का भी हुआ चयन
इसी क्रम में पीजी कॉलेज के भूतपूर्व छात्र जहीर खान जो वर्तमान में जबलपुर कॉलेज में अध्यनरत है, उनका भी चयन प्रीआरडी कैंप के लिए हुआ है जो कि हमारे महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है।
अपने हुनर एवं कलाओं को प्रदर्शित करने का मौका मिल रहा है
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पूनम अहिरवार ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को लगातार महाविद्यालय स्तर, जिला स्तर विश्वविद्यालय स्तर एवं राज्य स्तर की शिविर में अपने हुनर एवं कलाओं को प्रदर्शित करने का मौका मिल रहा है।
छात्र इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर गणेश कुमार मंतारे ने बताया कि यह शिविर प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए महाविद्यालय स्तर, जिला स्तर एवं विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वोच्च प्रदर्शन करना होता है। इसी क्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए निवेदिता नाथ मोतीचूर ने इस मुकाम को हासिल किया है।
चयनित छात्र-छात्रा को शुभकामनाएं प्रेषित की है
उल्लेखनीय है कि चयन प्रक्रिया में परेड प्रदर्शन, व्यक्तिगत साक्षरता, शारीरिक फिटनेस, अति महत्वपूर्ण पहलू माने जाते हैं। इस सफलता के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रवि शंकर नाग कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पूनम अहिरवार, प्रोफेसर गणेश कुमार मंतारे और वरिष्ठ स्वयंसेवको ने पर्व गणतंत्र दिवस परेड के चयनित छात्र-छात्रा को शुभकामनाएं प्रेषित की है।