पेनठाना व महापुरुषों की प्रतिमा स्थल के संरक्षण व विकास हेतु गोंडी भूमकाओं की महत्ती आवश्यकता है
गोंडी भूमका का प्रथम प्रदेश स्तरीय सम्म्ेलन गोंड समाज महासभा के तत्वाधान में हुआ संपन्न
बड़ादेव ठाना गोल गाँव छोटा, तहसील चीचली (गाडरवाड़ा), जिला नरसिंहपुर में हुआ आयोजन
जिस समाज परिवार में संस्कृति और संस्कार ना हो तो, उस समाज की नस्लें बरबाद हो जाती है
नरसिंहपुर/गोल गांव/गाडरवाड़ा। गोंडवाना समय।
गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश का प्रदेश स्तरीय गोंडी भूमका सम्मेलन दिनांक 17 नवंबर 2024 को बड़ादेव ठाना गोल गाँव छोटा, तहसील चीचली (गाडरवाड़ा), जिला नरसिंहपुर में कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री बी एस परतेती प्रदेश अध्यक्ष, कार्यक्रम संयोजक श्री सोहन शाह पंद्रे पुनेमाचार्य, श्री राम गोपाल उइके गोंडी भूमका, श्री राजेन्द्र प्रसाद मर्सकोले संभागीय अध्यक्ष गोंडी भूमका प्रकोष्ठ जबलपुर, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री रेवाराम आहके प्रदेश अध्यक्ष गोंडी भूमका प्रकोष्ठ मप्र, विशिष्ट अतिथि श्री सीताराम गोंड प्रदेश सचिव, श्री जे एस धुर्वे प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, श्री प्रहलाद सिंह उइके संभागीय अध्यक्ष सागर, श्री सुरेश तेकाम संभागीय उपाध्यक्ष जबलपुर, श्री जगदीश प्रसाद परते प्रदेश उपाध्यक्ष गोंडी भूमका प्रकोष्ठ सिवनी, श्रीमती सुशीला सिंह मरकाम संभागीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रीवा, श्री महाबालेश्वर सिंह ओलको प्रदेश सचिव गोंडी धर्म संस्कृति साहित्य प्रकोष्ठ सीधी, श्री अनंत कुशरो संभागीय कार्यवाहक अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रीवा, श्री राजेश सोयाम संभागीय अध्यक्ष गोंडी भूमका प्रकोष्ठ सागर, श्री संजय उइके जिला अध्यक्ष नर्मदापुरम, श्री मल्लू सिंह धुर्वे जिला अध्यक्ष नरसिंहपुर, श्री जगदीश प्रसाद ठाकुर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष नरसिंहपुर, श्री शंकर शाह वट्टी जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ नरसिंहपुर, श्री कुंवर सिंह पोर्ते जिला सचिव सिंगरौली, सुश्री शशि टेकाम जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सीधी, श्री वी पी परतेती ब्लॉक अध्यक्ष परासिया, श्री दीना मरकाम अध्यक्ष सर्किल कमेटी पगारा छिंदवाड़ा, श्री नरसिंह उइके ब्लॉक सचिव नैनपुर मंडला, श्री हरि प्रसाद भलावी, टेकचंद उइके, श्री शेर सिंह मरावी सचिव सेक्टर कमेटी उगली जिला सिवनी, श्री जगदीश प्रसाद परते प्रदेश संगठन मंत्री गोंडी भाषा संरक्षण संवर्धन प्रकोष्ठ हरदा, गोंडी भूमका श्री रंग शाह सल्लाम छिंदवाड़ा, अमर सिंह मरकाम नरसिंहपुर, पदम सिंह मरकाम नर्मदापुरम, देवदास उइके रायसेन, संतोष कुमार वरकड़े सागर, परषोत्तम सराठिया नरसिंहपुर, मानिक राम उइके, चमर सिंह भलावी बालाघाट, नन्हे लाल परते हरदा, राजू कुमरे नेपानगर, आदि की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
हल्दी चांवल का तिलक वंदन व पीला गमछा से किया गया
सर्वप्रथम गोंडी भूमकाओं एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा बड़ादेव ठाना में पूजा अर्चना, सुमरनी कर मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से पधारे प्रदेश , संभाग, जिला, ब्लॉक पदाधिकारी एवं गोंडी भूमका, मुठवा सगाजनों का स्वागत गोंडी परंपरा अनुसार हल्दी चांवल का तिलक वंदन व पीला गमछा से किया गया।
किसी राजनीतिक दल या व्यक्ति के लिए कार्य करता है गोंड समाज महासभा
तत्पश्चात प्रदेश सचिव सीताराम गोंड ने सम्मेलन की प्रस्तावना को रखा और प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती ने गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के बारे में, गोंडी भूमका प्रकोष्ठ का गठन, उद्देश्य, कार्यों के बारे में विस्तार से बात रखीं और कहा कि गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश एक गोंड जाति का सामाजिक संगठन है, राजनीतिक नहीं है और ना ही किसी राजनीतिक दल या व्यक्ति के लिए कार्य करता है।
गांव-गांव व जगह जगह पेनठानाओं का निर्माण व महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित किया गया है
गोंड समाज महासभा का मूल उद्देश्य है गोंड, गोंडी, गोंडवाना के लिए, एक समाज, एक रिवाज, एक आवाज बनाने के लिए, गोंड समाज की रियासत, सियासत और विरासत को बताने के लिए, गोंड समाज की वर्तमान सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक दशा पर दिशा देने के लिए, और हमें संविधान में प्राप्त संवैधानिक अधिकार के संरक्षण के लिए कार्य करना है, जिसे हम पूरा करने के पूरे प्रदेश में विभिन्न कमेटी प्रकोष्ठ के माध्यम से कर रहे हैं। इसके साथ ही गांव-गांव व जगह जगह पेनठानाओं का निर्माण व महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित किया गया है।
गोंडी भूमका प्रकोष्ठ का गठन किया जा रहा है
पेनठानाओं का निर्माण व महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित किया गया है उनके संरक्षण व विकास के लिए गोंडी भूमकाओं की नियुक्ति करने की महत्ती आवश्यकता है।
इसलिए प्रदेश स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक गोंडी भूमका प्रकोष्ठ का गठन किया जा रहा है जिनके माध्यम से संगठन के मूल उद्देश्य को जन जन तक पहुचाने और हमारी मूल रुढ़ी प्रथा, परंपरा, को जीवित रखने का निरंतर अभिनव प्रयास किया जा रहा है। अंत में कहा- जिस खेत में बारिश ना हो तो, वहाँ की फसलें नष्ट हो जाती है और जिस समाज परिवार में संस्कृति और संस्कार ना हो तो, उस समाज की नस्लें बरबाद हो जाती है।
भुमका प्रकोष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई
प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती के विचारों और संगठन के उद्देश्य को उपस्थित पदाधिकारियों व गोंडी भूमका जनों ने शांति पूर्वक सुना और सराहा और सभी ने सर्वसम्मित से गोंडी भूमका प्रकोष्ठ प्रदेश, जिला, ब्लॉक पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से नियुक्ति की गई।
जिसमें प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष श्री सोहन शाह पंद्रे पुनेमाचार्य, रातामाटी नरसिंहपुर को, प्रदेश सचिव श्री राम गोपाल उइके चीचली नरसिंहपुर को, प्रदेश संगठन मंत्री श्री रंग शाह सल्लाम तामिया,जिला छिंदवाड़ा, श्री अमर सिंह मरकाम तेंदुखेड़ा नरसिंहपुर, श्री देवदास उइके सिलवानी, जिला रायसेन को प्रदेश स्तरीय गोंडी भूमका प्रकोष्ठ में नियुक्त किया गया।
सागर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, नेपानगर, सहित अन्य जिलों में की गई नियुक्ति
वहीं सागर संभागीय अध्यक्ष श्री राजेश सोयाम सागर को, जबलपुर संभागीय अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद मर्सकोले, संभागीय उपाध्यक्ष श्री राम गुलाम उइके गाडरवाड़ा नरसिंहपुर को बनाया गया। इसी क्रम में नरसिंहपुर जिला अध्यक्ष श्री रविशंकर उइके (रातीकरार) गाडरवाड़ा, जिला उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर इनवाती (मदनपुर ढिलवार) तेंदुखेड़ा, जिला सचिव श्री दीपक कुड़ोपा (तेंदुखेड़ा छोटा), जिला कोषाध्यक्ष श्री संग्राम शाह काकोड़िया (भूत पिपरिया) गाडरवाड़ा, को बनाया गया।
बुरहानपुर जिला के नेपानगर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बोरसल का ग्राम अध्यक्ष श्री राजू कुमरे, नर्मदापुरम जिला अध्यक्ष श्री पदम सिंह मरकाम (बनखेड़ी) जिला उपाध्यक्ष श्री हेमराज मर्सकोले (पड़ाव बनखेड़ी), जिला कोषाध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद मसराम (मनकवाड़ा, बनखेड़ी), जिला सचिव श्री मेहरमान मर्सकोले (धड़ाव,बनखेड़ी), जिला सह सचिव श्री अनिल उइके (महुआ खेड़ी, बनखेड़ी) , तथा ब्लॉक अध्यक्ष नर्मदापुरम श्री अरुण सरयाम, ब्लॉक अध्यक्ष सिवनी मालवा श्री विनोद धुर्वे, केसला ब्लॉक अध्यक्ष श्री वंशी लाल मर्सकोले, बनाया गया और छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र शाह सरियाम (चांवल पानी, तामिया) , जिला उपाध्यक्ष श्री घनश्याम मर्सकोले (ग्राम बंदी, तामिया) को बनाया गया।
पेनठाना समिति गोल गांव आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया
राम गोपाल उइके प्रदेश सचिव गोंडी भूमका प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश ने जानकारी देते हुये बताया कि नव नियुक्त सभी गोंडी भूमका प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती सहित सभी ने नियुक्ति पत्र देकर पुष्प मालाओं से हार्दिक अभिनंदन, बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी और अंत में गोंडी भूमका प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री रेवाराम आहके ने उपस्थित सभी अतिथि का और विशेष तौर पर पेनठाना समिति गोल गांव आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने ने पूरे कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।