विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने से किसान सिंचाई सुविधा से हो रहे वंचित
ग्रामीण व किसान हो रहे परेशान, जनपद अध्यक्ष ने समाधान की मांग किया
छपारा। गोंडवाना समय।
जनपद पंचायत छपारा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीणों व किसानों को बिजली की सुविधा सुचारू रूप से बिना बाधा के प्राप्त हो सके इस संबंध में विद्युत संबंधी समस्या को लेकर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सदम सिंह बरकड़े ने कनिष्ठ अभियंता से भेंट करते हुये लिखित व मौखिक रूप से क्षेत्र की विद्युत संबंधी समस्या से अवगत कराया।
बौनी के बाद सिंचाई में विद्युत सुविधा को लेकर परेशान है किसान
उक्त संबंध में जानकारी देते हुये छपारा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सदम सिंह बरकड़े ने बताया कि जनपद पंचायत छपारा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में किसान ख्ोती किसानी के कार्य हेतु विद्युत पर निर्भर है वहीं ग्रामीणों को भी विद्युत की सुविधा अनिवार्य है।
वहीं पूर्व में अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसल खराब होने के कारण किसानों को नुकसान भी हुआ है। ऐसी स्थिति में वर्तमान में किसान अपनी फसल को सिंचाई की सुविधा के लिये विद्युत सुचारू रूप से प्राप्त करना चाहते है।
ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण किसानों को विद्युत सुविधा सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण किसानों को सिंचाई व खेती किसानी के कार्य हेतु विद्युत संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रांसफार्मर लगाये जाने की मांग
कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों ने बौनी भी कर दिये है लेकिन विद्युत सुविधा खराब होने के कारण और ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण किसान परेशान है। जैसे ग्राम दल्लीटोला, पीपरढाना, जामुनटोला आदि अन्य ग्रामों में विद्युत ट्रांसफार्मर खराब है वहां पर टांसफार्मर बदले जावे या सुधार कार्य किया जावे। विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान गंभीरतापूर्वक कराये जाने का निवेदन जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सदम सिह बरकड़े ने किया है।