Type Here to Get Search Results !

मनमोहन तिवारी मनमर्जी से कर रहे नौकरी, विद्यालय की पढ़ाई हो रही चौपट

मनमोहन तिवारी मनमर्जी से कर रहे नौकरी, विद्यालय की पढ़ाई हो रही चौपट

इमलीटोला स्कूल के अध्ययनरत विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में डाल रहे मनमोहन तिवारी शिक्षक

मनमोहन तिवारी समय से विद्यालय नहीं पहुंचते, 


गणेशगंज/लखनादौन। गोंडवाना समय। 

लखनादौन विकासखंड के अंतर्गत गणेशगंज जनशिक्षक केंद्र अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला इमलीटोला में पदस्थ शिक्षक मनमोहन तिवारी समय पर स्कूल नहीं पहुंचते ेहै। ग्रामीणों का कहना हैं कि जब से मनमोहन तिवारी पदस्थ हैं तब से ही समय से नहीं पहुंच रहे।
             


जिससे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई चौपट हो रही है। सरकार शिक्षा के प्रति सजग है वहीं सिवनी कलेक्टर शैक्षणिक दिशा की ओर विशेष ध्यान दे रही है। वहीं सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए प्रयास कर रही है। लखनादौन ब्लाक क्षेत्र में कई स्कूल ऐसे हैं जहां अध्यापक स्कूल समय से नहीं पहुंच रहे हैं, वही इमली टोला के ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग की हैं। 

घूमते रहते है, नाखून कटवाते है मनमोहन तिवारी शिक्षक 


एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला में कुल 41 बच्चे अध्ययनरत हैं। वही 5 शिक्षक सेवा दे रहे हैं लेकिन बच्चों का कहना हैं कि मनमोहन तिवारी सर 12 बजे आते हैं और जल्दी चले जाते हैं। इस विद्यालय से जुड़े बच्चों का भविष्य संकट में है। शिक्षक के नहीं आने से बच्चे भी स्कूल नहीं आते हैं।
            जब कभी शिक्षक आते हैं तो महज कुछ घंटे यहां बिताकर निकल जाते हैं। वे यहां के बच्चों को पढ़ाए या न पढ़ाए परंतु यहां बच्चों से नाखूँन जरूर कटवाते हैं। स्कूल समय में गांव घूमते रहते है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसे शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग करते हैं, बच्चों के भविष्य से ऐसा खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.