Type Here to Get Search Results !

गांजा स्विफ्ट कार सहित जप्त, कोतवाली पुलिस सिवनी ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

गांजा स्विफ्ट कार सहित जप्त, कोतवाली पुलिस सिवनी ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने 3 किलो से अधिक गांजा की तस्करी करते आरोपी को पकड़ा 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री सुनील मेहता द्वारा अवैध गांजा परिवहन एवं बिक्री करने वालो के विरुध्द सख्त है जिनके निर्देशन में एएसपी श्री गुरुदत्त शर्मा एवं सीएसपी श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व में भी स्मैक एमडी पाऊडर एवं गांजा के विरुध्द कार्यवाहीयां की जाती रही है जो इसी क्रम में गांजा तस्कर परसराम बघेल को कार में गांजा तस्करी करते पकड़ा गया है।

 गांजा के स्रोत के संबध में पतारसी की जा रही है 

दिनांक 10 दिसंबर 2024 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति मठ मंदिर के आसपास ग्र्राऊंड में गांजा लेकर आने वाला है। जिसकी सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर तत्काल घेराबंदी कर एक व्यक्ति परसराम बघेल निवासी परासपानी को पकड़ा गया। जो कि शहर में कार से घूम-घूम कर गांजा की तस्करी कर रहा था।
         उसके कब्जे से 3.233 किलो ग्राम गांजा जो अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में लेकर तस्करी कर बिक्री करने की फिराक में था उसे जप्त कर आरोपी को दिनांक 13 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी के विरुध्द धाना कोतवाली सिवनी में अप.क्र. 926/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबध्द कर गांजा के स्रोत के संबध में पतारसी की जा रही है।

कार्यवाही में इनका रहा सराहनीय योगदान

गिरफ्तार आरोपी जो कि परसराम बघेल पिता प्रताप बघेल उम्र 47 साल निवासी ग्राम परासपानी थाना केवलारी जिला सिवनी का रहने वाला है।
            यहां यह उल्लेखनीय है कि उक्त आरोपी के विरुध्द थाना बरघाट जिला सिवनी में वर्ष 2019 में अवैध रुप से गांजा रखने के संबंध में अपराध पंजीबध्द किया जा चुका है। आरोपी के पास से 1. अवैध मादक पदार्थ गांजा 3.233 किलो ग्राम कीमती लगभग 33,000 रुपये, 2. मारूती कंपनी की स्विफ्ट कार क्र. कीमती लगभग पांच लाख रुपये, 3. एक वीबो कंपनी का एन्डराईड मोबाईल कीमती लगभग 15,000 रुपये कुल मशरुका 5,48,000 रुपये कोतवाती पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।
         वहीं उक्त कार्यवाही में कोतवाली पुलिस थाना निरीक्षक सतीश तिवारी, सउनि रामअवतार डहेरिया, आर नितेश राजपूत, आर. अमित रघुवंशी, प्रतीक बघेल, शिवम बघेल, म.आर. फरहीन, म.आर. मंजू, चालक आर. इरफान खान का सराहनीय योगदान रहा। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.