Type Here to Get Search Results !

शिक्षा ही ऐसी शक्ति है जिसका सदुपयोग कर समाज का सर्वांगीण विकास संभव है

शिक्षा ही ऐसी शक्ति है जिसका सदुपयोग कर समाज का सर्वांगीण विकास संभव है

शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डेहरिया

अमरवाड़ा। गोंडवाना समय। 

मेहरा डेहरिया समाज संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बृजेश वट्ट की अनुशंसा पर ब्रह्मानंद डेहरिया शिक्षक अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा की समाज में सक्रिय भागीदारी एवं सेवा भाव समाज के लिए कुछ करने की चाहत को देखते हुए इन्हें मध्य प्रदेश भोपाल संगठन का शिक्षा प्रकोष्ठ का प्रांतीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इनका कार्य क्षेत्र संपूर्ण मध्य प्रदेश रहेगा।

अपने बेटा-बेटी को एमबीबीएस डॉक्टर बनाया 


ब्रह्मानंद डेहरिया सामाजिक संगठनों एवं मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के अनेकों पदों पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बहुत ही कुशलता से करते चले आ रहे हैं। वर्तमान में शिक्षक संघ के अमरवाड़ा तहसील अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
            इनकी जन्म भूमि सिवनी जिले के लखनादौन तहसील के छोटे से गांव डुंगरिया में कृषक परिवार में हुई है। आपकी पत्नि श्रीमती दसोदी डेहरिया शिक्षिका भी सक्रिय समाज सेविका कि भूमिका अदा करती हैं। आप अपने पति का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रही हैं।
                 आप दोनों शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा में कार्यरत हैं। इन्होंने शिक्षा के महत्व को जाना है और अपनी दृढ़ संकल्प से अपने बेटा-बेटी को एमबीबीएस डॉक्टर बनाया। 

तन मन धन से योगदान देने का पूरा प्रयास करूंगा 

इस कामयाबी का श्रेय आप अपने पूर्वजों एवं समाज जनों के आशीर्वाद मानते हैं। इनका कहना है कि शिक्षा ही ऐसी शक्ति है जिसका सदुपयोग कर समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। सभी समाज जनों से शिक्षा के महत्व को समझने और अपने बच्चों को शिक्षा रूपी हथियार का प्रयोग करना सिखाये। यही हम सभी को समान अवसर प्रदान कर सकती है। मुझे मेहरा डेहरिया समाज के प्रांतीय संगठन ने इस पद के योग समझा है, मैं उनकी अपेक्षाओं पर तन मन धन से योगदान देने का पूरा प्रयास करूंगा और सामाज के प्रतिभाशाली बच्चों की शिक्षा रोजगार स्वरोजगार व्यवसाय के लिए हम सब मिलकर आगे बढ़ाने में योगदान देंगे। 

शिक्षक समाज का दर्पण है 

आप सभी समाज जनों ने मेरे अध्यक्ष की नियुक्ति में जो हर्ष और आशीर्वाद दिया। इसका दिल से आभार व्यक्त करते हुए मेरे कार्य क्षेत्र में आप सभी का सहयोग विचार सहभागिता का स्वागत है। मेरे संपूर्ण प्रदेश में कार्यरत शिक्षक साथियों एवं प्रबुद्ध जनों से गुजारिश है कि हमने जो ज्ञान रूपी अनमोल धन पाया है उसे अपने समाज के जरूरतमंद प्रतिभाशाली छात्रों के हित में तन मन धन से सहयोग कर सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। शिक्षक समाज का दर्पण है और इसे हमें साफ सुथरे रूप में प्रस्तुत करना होगा तभी समाज का सुस्पष्ट चेहरा दिखाई देगा। आइए हम सब मिलकर सबल संवृद्धशाली समाज प्रदेश देश के सपने के साकार रूप देने वाले शिल्पी कि भूमिका निभाएं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.