बागेश्वर धाम बाबा धीरेन्द्र शास्त्री की सांकेतिक अर्थी निकालकर आदिवासियों ने जताया आक्रोश
सिवनी जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन कर, कोतवाली पुलिस थाना में एफआईआर के लिये दिया आवेदन
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, भुमका संघ, आदिवासी सामाजिक संघठनों के पदाधिकारी की रही उपस्थिति
सिवनी। गोंडवाना समय।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सिवनी जिला ईकाई व भुमका संघ सिवनी सहित आदिवासी सामाजिक संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से गोंडी धर्म, बड़ादेव, भुमका, दादा हीरा सिंह मरकाम के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुये, सिवनी जिला मुख्यालय में डॉ आंबेडकर स्मारक के समक्ष आमसभा का आयोजन करने के बाद बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री की सांकेतिक अर्थी निकलकर दहन किया गया।
इसके पश्चात धीरेन्द्र शास्त्री, कमला मरावी, यूट्यूबर एहमिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने कोतवाली पुलिस थाना में कानूनी कार्यवाही के लिये आवेदन दिया।
इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगाराम मरावी सहित गोंगपा के प्रांतीय, जिला, ब्लॉक के पदाधिकारी व सिवनी भुमका संघ के पदाधिकारी, आदिवासी समाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी सामुहिक रूप से मौजूद रहे।
सामाजिक एकता और शांति को भंग करने का प्रयास भी है
कोतवाली पुलिस थाना में दिये गये आवेदन में उल्लेख किया गया है कि 25 जनवरी 2025 को बागेश्वर धाम सरकार नामक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित एक वीडियो में कमला मरावी व धीरेन्द्र शास्त्री के द्वारा गोंड समाज, हमारे सांस्कृतिक प्रतीकों और गोंडवाना आंदोलन के प्रति आपत्तिजनक एवं भ्रामक टिप्पणियां की गईं, जो न केवल हमारे समाज का अपमान है, बल्कि सामाजिक एकता और शांति को भंग करने का प्रयास भी है।
रामचरितमानस जलाने की झूठी और भ्रामक प्रचार किया
आदिवासी महिला कमला मरावी ने धीरेन्द्र शास्त्री से आदिवासी समागम में संवाद के दौरान मरकाम दादा यानि दादा हीरा सिंह मरकाम को अपमानित करते हुए सब उल्टा-पुल्टा कर दिया है जैसे शब्दों का उपयोग किया गया है।
गोंड समाज के प्रमुख सांस्कृतिक देव बड़ादेव के प्रति भ्रामक और अपमानजनक टिप्पणियां कीं गई है। रामचरितमानस जलाने की झूठी और भ्रामक बातें कहकर गोंडवाना आंदोलन को बदनाम करने का प्रयास किया।
देश विरोधी हैं, जिन्हें विदेशी लोग पैसा देते हैं यह दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाया
वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सार्वजनिक मंच पर यह कहा कि गोंडवाना पार्टी के लोग देश विरोधी हैं, जिन्हें विदेशी लोग पैसा देते हैं, जो गोंडवाना आंदोलन और पार्टी के प्रति दुर्भावनापूर्ण आरोप है। आदिवासी सांस्कृतिक पूजा-पाठ करने वाले भूमकाओं के खिलाफ विवादित बयान देकर समाज में विभाजन की कोशिश की। वहीं ठटरी बांध देंगे जैसे अपमानजनक और धमकी भरे शब्दों का उपयोग किया, जो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और गोंड समाज के प्रति गंभीर अपमान है।
सिवनी कोतवाली पुलिस थाना में आवेदन सौंपकर मांग की गई है कि सर्वप्रथम इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जावे। वहीं अनावेदकों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से आईपीसी की धारा 153 अ (साम्प्रदायिक भावनाएं भड़काना), धारा 295 अ (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), धारा 500 (मानहानि), और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया जाए।
वहीं भ्रामक वीडियो प्रसारित करने वाले बागेश्वर धाम सरकार यूट्यूब चैनल पर उक्त वीडियो को तुरंत प्रतिबंधित किया जाए और इसकी जांच कराई जाए। वहीं समाज में शांति और सामंजस्य बनाए रखने के लिए अनावेदकों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही धीरेन्द्र शास्त्री व कमला मरावी गोंड आदिवासी समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का निर्देश दिया जाए।
कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
वहीं ज्ञापन सौंपने के दौरान यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि हमारी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और समस्त गोंड आदिवासी समाज जिले में व्यापक आंदोलन करेगा। इस आंदोलन से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।