Type Here to Get Search Results !

धनौरा पुलिस थाना आदिवासियों के लिये बना प्रताड़ना का केंद्र

धनौरा पुलिस थाना आदिवासियों के लिये बना प्रताड़ना का केंद्र

आदिवासी महिला के साथ हुई घटना की ससुर के नाम पर काट दिया एनसीआर

भाजपा नेता राजा पटेल महिला से पुलिस थाना में समझौता का बना रहे थे दबाव 

शिकायत लेकर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कार्यालय व अजाक थाना सिवनी

धनौरा में आदिवासी सामाजिक संगठन व गोंगपा बना रही विरोध की रणनीति 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

पुलिस थाना धनौरा के अंतर्गत ग्राम बम्होड़ी की आदिवासी महिला के साथ में ग्राम के ही संतकुमार यादव ने जातिगत रूप से अपमानित करते हुये अपशब्दों का प्रयोग करते हुये परिवार को जान से मारने की धमकी 4 फरवरी 2025 को दिया था।
                


आदिवासी महिला को संतकुमार यादव के द्वारा जातिगत रूप से अपमानित करते हुये, गंदी नियत रखते हुये, दो दिनों के लिये घर के अंदर साथ में हम विस्तर रखकर, गोंडनी से अहिर बनाने की बात कहा था। इतना ही नहीं नाबालिग 3 वर्ष की बेटी के  साथ गलत करने की धमकी भी दिया था। ससुर, पति देवर कोे भी जान से मारने की धमकी दिया था। 

धनौरा पुलिस ने एनसीआर काटकर पीड़ित परिवार को चलता कर दिया 


वहीं जब इस संबंध में 5 फरवरी 2025 को पीड़ित महिला अपने ससुर व देवर के साथ धनौरा पुलिस थाना गई थी तो वहां पर महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज न करते हुये घटना के समय मौजूद नहीं रहने वाले ससुर गुलाब धुर्वे के नाम पर भाजपा नेता राजा पटेल की सांठगांठ से एनसीआर काटकर धनौरा पुलिस ने आदिवासी परिवार कोे चलता कर दिया था। 

धनौरा थाना में शिकायत किये तो मेरा क्या बिगाड़ लिये 


जब भाजपा नेता राजा पटेल के साथ सांठगांठ करके धनौरा पुलिस ने संतकुमार यादव पर कोई कार्यवाही नहीं किया तो संतकुमार यादव के हौंसले बुलंद हो गये। इसके बाद संतकुमार यादव के द्वारा लगातार प्रतिदिन सुबह शाम जातिगत रूप से अपमानित करते हुये यह धमकी दे रहा है कि मेरा क्या बिगाड़ लिये और मेरा धनौरा पुलिस कुछ नहीं कर सकती है। 

दो दिन घर में रखूंगा और तेरे को गोड़नी से अहिर बना दुंगा


पीड़ित आदिवासी महिला संगीता धुर्वे दिनांक 4 फरवरी 2025 को दोपहर में लगभग 2 बजे अपने घर पर थी तो उसी दौरान संतकुमार यादव आदिवासी परिवार की जमीन में स्थित बाड़ी पर खूंटा लगा दिया था तो उसी समय महिला ने कहा कि हमारी बाड़ी पर खूंटा क्यों गड़ा रहे हो तो संतकुमार यादव गुस्सा हो गया और अपशब्दों का प्रयोग करते हुये जातिगत रूप से अपमानित करने लगा।
            पीड़ित आदिवासी महिला संगीता धुर्वे से संतकुमार यादव ने कहा कि तेरे को हाथ पकड़कर घर के अंदर ले जाकर दो दिन हम बिस्तर करके रखूंगा और तेरे को गोड़नी से अहिर बना दुंगा, यह कहकर जातिगत रूप से अपमानित किया। 

संतकुमार यादव ने घटना को स्वीकार किया था जिसका बना है पंचनामा 

4 फरवरी 2025 को जब शाम को आदिवासी महिला के ससुर, पति व देवर पहुंचे थे तो घटना के बारे में बताई। इसके बाद सामाजिक लोगों के साथ गांव के लोग एकत्र हुये और बैठक किये जहां संतकुमार यादव को भी बुलवाये थे। जहां पर संतकुमार यादव ने आदिवासी महिला संगीता धुर्वे के साथ जो विवाद किया था ओर जिस तरह से अपशब्दों का प्रयोग कर जातिगत रूप से अपमानित करने की बात कहा था उन सबको संतकुमार यादव ने स्वीकार भी किया था। इस संबंध में ग्राम के लोगों का पंचनामा भी बनाया गया था। 

भाजपा नेता राजा पटेल समझौता के लिये बना रहा था दबाव 


घटना के बाद जब पीड़ित आदिवासी महिला अपने ससुर, देवर व परिचित के साथ धनौरा पुलिस थाना में संतकुमार यादव की रिपोर्ट दर्ज कराने गई थी।

वहां पर संतकुमार यादव का परिचित भाजपा नेता राजा पटेल नाम के व्यक्ति के द्वारा आदिवासी महिला से कह रहा था कि तुम आपसी राजीनामा कर लो और समझौता कर लो, संतकुमार यादव की रिपोर्ट एफआईआर मत लिखवाओं इस तरह की बातें कर रहा था। धनौरा पुलिस ने भाजपा नेता राजा पटेल के दबाव व सांठगांठ से पीड़ित महिला के ससुर गुलाब धुर्वे को प्रार्थी बनाकर एनसीआर काट दिया। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.