कन्या शिक्षा परिसर कम्प्यूटर शिक्षक की अनुकंपा नियुक्ति में क्या है फर्जीवाड़ा
फ्रेश भर्ती बता रहा और विभाग बचा रहा क्यों ?
सिवनी। गोंडवाना समय।
फर्जीवाड़ा का बढ़ावा और फर्जीवाड़ा करने वालों को संरक्षण सिवनी जिले में बड़ी आसानी से मिलता है। जिसका फायदा उठाकर फर्जीवाड़ा करने वाले बेखौफ होकर अपना खेला करते है हालांकि कुछेक मामलों में कार्यवाही हुई तो दलाली और फर्जीवाड़ा करने वाले तो बच गये लेकिन मुखिया जेल की हवा खा रहे है।
जनजाति कार्य विकास विभाग अंतर्गत कन्या शिक्षा परिसर में कम्प्यूटर शिक्षक के नाम पर अनुकंपा नियुक्ति का एक मामले की चर्चा खूब चल रही है। बताया जाता है कि उक्त फर्जीवाड़ा करने वाले ने बड़ी चतुराई से अनुकंपा नियुक्ति से नौकरी तो पा लिया है लेकिन इसके लिये जो दस्तावेज लगाये है और नियमों को जिस तरह ठेंगा दिखाया है।
वह विभाग के उच्चाधिकारियों को एवं संबंधित शाखा प्रभारी को भी मालूम है। अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले की पूरी हकीकत विभाग भी जानता है लेकिन जेल की हवा खिलाने में विचार मंथन ही कर रहा है।