Type Here to Get Search Results !

शमशाम घाट कोे स्टर्लिंग रिसोर्ट संचालक ने तुड़वा दिया

शमशाम घाट कोे स्टर्लिंग रिसोर्ट संचालक ने तुड़वा दिया 

अब अंतिम संस्कार कहां करेंगे आदिवासी व ग्रामीणजन 

मनरेगा योजना से 2 लाख रूपये की लागत से बना था शमशाम घाट 

सिवनी। गोंडवान समय। 

आदिवासी बाहुल्य व पांचवी अनुसूचि क्षेत्र कुरई में ग्राम पंचायत कोहका के ग्राम जामुनटोला में स्टर्लिंग रिसोर्ट संचालकों द्वारा राजस्व अधिकारियों से सांठ-गांठ कर शासकीय भूमि में बने शवदाह ग्रह सिर्फ इसलिए तुड़वा दिया गया जिससे स्टर्लिंग रिसोर्ट में रुकने वाले गेस्ट को छत से चिता दिखना नहीं चाहिए। 

1 एकड़ शासकीय भूमि पर स्टर्लिंग रिसोर्ट संचालक ने किया कब्जा 


ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राकेश सनोडिया कोे फोन के माध्यम से सूचना दी गई। जानकारी मिलने पर मौका स्थल पर पहुंच कर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राकेश सनोडिया ने देखा कि स्टर्लिंग रिसोर्ट संचालक वाले ने स्वयं लगभग 1 एकड़ शासकीय राजस्व भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है। 

बीते 25 वर्षों से अंतिम संस्कार करते आ रहे ग्रामीणजन 


वहीं शासकीय भूमि पर ही थोड़ी दूरी पर 1 वर्ष पहले ही मनरेगा योजना से लगभग 2 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत कोहका द्वारा बनाया गया शवदाह ग्रह तोड़ दिया गया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया के उस भूमि पर लगभग 25 वर्ष से शव दफनाए एवं जलाए जाते है लेकिन रिसोर्ट बनने के बाद प्रशासन से सांठ गांठ कर वहां ग्रामीणों को परेशान किया जाने लगा।

किसके आदेश पर तोड़ा गया शासकीय शवदाह ग्रह 


शासकीय शवदाह ग्रह को किसके आदेश पर तोड़ा गया है। किस कर्मचारी ने उस भूमि का मूल्यांकन कर वहां शवदाह ग्रह बनवाया, ये सभी सवाल खड़े हो रहे है।

बाहर से आए भूमाफिया रिसोर्ट के नाम पर थोड़ी जमीन लेते है और राजस्व की जमीन पर भी कब्जा करके निर्माण कर रहे है लेकिन राजस्व विभाग ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की ये समझ से परे है।

इनका कहना है 


हम सभी क्षेत्रवासियों से साथ जल्द जिला कलेक्टर और उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर पेंच क्षेत्र की राजस्व भूमि पर रिसोर्ट मालिकों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण की शिकायत कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की मांग करेंगे। यदि प्रशाशन जल्द सभी रिसोर्ट का सीमांकन कर कार्यवाही नहीं करेगा तो उग्र आंदोलन करेंगे।

राकेश सनोडिया
उपाध्यक्ष
जिला पंचायत सिवनी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.