शमशान की बाउण्ड्रीवाल में भी आर्थिक भूख मिटा रही कान्हीवाड़ा पंचायत की तिकड़ी
सरपंच, सचिव व लेखापाल ने कान्हीवाड़ा पंचायत को बनाया लूट का सुरक्षित स्थान
कान्हीवाड़ा। गोंडवाना समय।
भ्रष्टाचार, आर्थिक अनियमितता का रिकार्ड बनाने के लिये ग्राम पंचायत कान्हीवाड़ा की तिकड़ी यानि सरपंच, सचिव और लेखापाल भरसक प्रयास कर रहे है। इन्हें जनपद पंचायत सिवनी के तकनीकि व प्रशासनिक अधिकारियों का भी संरक्षण पर्याप्त मिल रहा है।
यही कारण है कि बेधड़क कान्हीवाड़ा पंचायत की तिकड़ी जिसमें ग्राम पंचायत कान्हीवाड़ा सरपंच श्रीमति लता शिवपुरी गोस्वामी, रामकुमार सूर्यवंशी पीसीओ एवं सचिव, शिवपुरी गोस्वामी लेखापाल जो कि सरपंच पति भी है इनके द्वारा आर्थिक अनियमितता की जा रही है।
ग्राम पंचायत के उपयंत्री भी तिकड़ी के खेल में शामिल है जो निर्माण कार्यों में आंख बंद करके साथ दे रहे है। शमशान घाट में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य में लापरवाही की शिकायत ग्राम पंचायत कान्हीवाड़ा के वार्ड पंच सचेन्द्र उईके के द्वारा कलेक्टर सिवनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी को जांच व कार्यवाही हेतु किया गया है।
उपयंत्री और तकनीकि अमला भी भ्रष्टाचार पर मेहरबान
ग्राम पंचायत कान्हीवाड़ा सरपंच श्रीमति लता शिवपुरी गोस्वामी, रामकुमार सूर्यवंशी, पीसीओ एवं सचिव, शिवपुरी गोस्वामी, लेखापाल जो कि सरपंच पति भी है। वहीं ग्राम पंचायत कान्हीवाड़ा में निर्माण कार्य की तकनीकि देखरेख करने वाले उपयंत्री भी पंचायत के द्वारा कराये जाने वाले निर्माण कार्यों में गुणवत्ताविहिन कार्य पर पर्दा डालने का काम कर रहे है। इसी के चलते पंचायत की तिकड़ी सरपंच, सचिव व लेखपाल ने एक राय होकर ग्राम पंचायत को अपनी चारागाह बना लिये है तथा पूरी मनमानी के साथ अपनी निजी सन्पत्ति समझाकर पंचायत का संचालन कर रहे है।
निर्माण कार्य अधूरा राशि का आहरण कर लिये पूरा
जनपद पंचायत सिवनी की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत के रूप में कान्हीवाड़ा कोे माना जाता है। कान्हीवाड़ा पंचायत के तहसील टोला क्षेत्र में शमशान घाट में बाऊंड्रीवाल निर्माण कार्य में अत्याधिक अनियमित्ता व घटिया निर्माण कार्य किया गया है। कान्हीवाड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड पंच सचेन्द्र उईके ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि निर्माण कार्य की सम्पूर्ण राशि का आहरण कर लिया गया है किन्तु निर्माण कार्य अधूरा है। इसके साथ ही निर्माण कार्य में अत्याधिक भ्रष्टाचार किया गया है।