महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को जाम लगने की दे रहे सूचना
खबासा टोलटैक्स पर कुरई पुलिस थाना प्रभारी ने यात्रियों को दी समझाईश
सिवनी। गोंडवाना समय।
महाकुंभ प्रयागराज जाने के लिये कटनी के बाद से ही जाम लगा हुआ है। कटनी जिले थाना प्रभारी के द्वारा भी कटनी से वापसी या रूकने के लिये एलाउंस किया गया है।
वहीं सिवनी जिले के नागपूर जबलपुर मार्ग पर खबासा टोलटैक्स पर भी कुरई पुलिस थाना प्रभारी
श्री के एस तेकाम के द्वारा भी
महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले तीर्थयात्रियों जाम खुलने तक रूकने के संबंध जानकारी देते हुये एलाउंस भी किया जा रहा है।