सहतर झारिया आदिवासी किसानों का मक्का खरीदकर नहीं कर रहा भुगतान
चार माह पहले कई किसानों से लाखों रूपयों का मक्का खरीदकर नहीं दे रहा रूपया
केवलारी में स्थानीय प्रशासन के संरक्षण के चलते सहतर झारिया के हौंसले बुलंद
रजनीश सिंह ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी किसानों के साथ हुई धोखाधड़ी
केवलारी/सिवनी। गोंडवाना समय।
विधानसभा केवलारी कांग्रेस के विधायक ठाकुर रजनीश सिंह के प्रतिनिधित्व वाले क्षेत्र में आदिवासी किसानों से मक्का खरीदकर उनके लाखों रूपये का भुगतान नहीं करने वाला सहतर झारिया उल्टा किसानों को धमका रहा है कि शिकायत करेंगे तो फिर उनका मक्का का रूपया नहीं मिल पायेगा।
बीते लगभग 4-5 माह पूर्व केवलारी क्षेत्र के सहतर झारिया जिनकी पत्नि केवलारी क्षेत्र के ही स्कूल में शिक्षक भी है उनके ही परिचित होने का फायदा उठाकर आदिवासी किसानों के साथ सहतर झारिया ने धोखाधड़ी करते हुये मक्का खरीदा था, जिसका लाखों रूपये का भुगतान नहीं किया गया है।
आदिवासी किसानों को बीते लगभग 4-5 माह से मक्का की राशि देने के लिये परेशान व आना-कानी कर रहा है जबकि सहतर झारिया ने आदिवासी किसानों से यह कहकर मक्का लिया था कि मैं आपको मक्का का भुगतान 15 दिनों के अंदर कर दुंगा।
आदिवासी किसानों से मक्का खरीदने के बाद सहतर झारिया ने आज दिनांक तक रूपया नहीं दिया है। थक हारकर और परेशान होकर आदिवासी किसान जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे जहां पर उन्होंने मक्का की राशि दिलाये जाने के लिये आवेदन दिया है।
2 लाख 30 हजार का मक्का सोनखारटोला के आदिवासी किसान से खरीदा
केवलारी विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी किसानों के साथ सहतर झारिया द्वारा लाखों रूपये की धोखाधड़ी की गई है। आदिवासी किसान जो कि सोनखारटोला थाना उगली तहसील उगली की रहने वाली है। उक्त किसान से लगभग 2 लाख 30 हजार रूपये का मक्का खरीदा था, जिसका भुगतान सहतर झारिया द्वारा नहीं किया गया है। आदिवासी किसान से उनके परिचितों का संबंधों का अनुचित तरीके से लाभ उठाकर सहतर झारिया ने किसान से मक्का खरीद लिया था। जिसे सहतर झारिया ने अन्य व्यापारी को बेच दिया है और रूपये भी ले लिये है लेकिन जिन आदिवासी किसान से मक्का लिया था, उन्हें रूपया नहीं दिया है।
4 लाख 50 हजार रूपये का सहतर झारिया ने मक्का का नहीं किया भुगतान
इसी तरह अन्य आदिवासी किसान जो कि ग्राम अहरवाड़ा, ग्राम मोहगांव, ग्राम सोनखार टोला के भी कुछ आदिवासी किसानों का मक्का सहतर झारिया के द्वारा खरीदा गया है। जिसका भुगतान भी सहतर झारिया ने नहीं किया है जबकि इन आदिवासी किसानों से मक्का लेकर अन्य व्यापारी को बेच दिया है।
जनसुनवाई में शिकायत करने पहुंचे किसानों ने बताया कि हमारे लगभग 4 लाख 50 हजार रूपये का मक्का सहतर झारिया ने खरीदा था, जिसका भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया है। सहतर झारिया हमें रूपया नहीं दे रहा है। इस तरह केवलारी विधानसभा क्षेत्र में कई किसानों से सहतर झारिया ने लाखों रूपये का मक्का खरीदने के बाद उसका भुगतान नहीं किया है। किसान परेशान हो रहे है।
सहतर झारिया का सेटलमेंट, पुलिस का संरक्षण और पत्नि के साथ मिलकर लूट का धंधा का होगा खुलासा
किसानों ने बताया कि सहतर झारिया की पत्नि केवलारी क्षेत्र के एक स्कूल में शिक्षिका है उसके साथ मिलकर सहतर झारिया किसानों को जिसमें विशेषकर आदिवासी किसानों को निशाना बनाकर उनसे जान पहचान बढ़ाकर व फायदा उठाकर मक्का खरीदकर दूसरे व्यापारी को बेचकर लाखों रूपये का लाभ कमाया है लेकिन जिन किसानों से मक्का खरीदे थे उनमें से अधिकांश किसानों को मक्का लेकर उनके लाखों रूपये का भुगतान नहीं किया है। वहीं सहतर झारिया कैसे सेटलमेंट का दम भर रहा है, सहतर झारिया को केवलारी पुलिस प्रशासन का कैसे संरक्षण मिल रहा है, किस तरह अपने पत्नि शिक्षिका के साथ मिलकर आदिवासी किसानों को लूटकर खुलेआम घूम रहा है। इसका खुलासा गोंडवाना समय द्वारा किया जायेगा।