Type Here to Get Search Results !

बेटी हैं जीवन का आधार,महिला सशक्तीकरण एवं सिकल सेल एनीमिया व टी बी मुक्त भारत पर बौद्धिक परिचर्चा का हुआ आयोजन

 बेटी हैं जीवन का आधार,महिला सशक्तीकरण एवं सिकल सेल एनीमिया व टी बी मुक्त भारत पर बौद्धिक परिचर्चा का हुआ आयोजन



बरघाट। गोंडवाना समय। 

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय महाविद्यालय बरघाट के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम लोहारा के चतुर्थ दिवस में स्वास्थ्य शिक्षा,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,जैव  विविधता और महिला सशक्तिकरण विषय पर स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीण जनों को जागरूक करने का सफल प्रयास किया गया। परियोजना कार्य के अंतर्गत ग्रामीण सड़क के आजू - बाजू एवं बाउंड्री वॉल के बाहर साफ सफाई की गई।




तत्पश्चात बौद्धिक परिचर्चा सत्र की माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद  के छायाचित्र पर अतिथियों के माध्यम से पूजन-अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।श्रीमती शोभना ठाकरे ब्लॉक समन्वयक ज.अ.प. बरघाट,श्रीमती अभिलाषा राहंगडाले एवं प्रकाश राहंगडाले मेंटर्स व उपस्वास्थ्य केंद्र लोहारा की टीम श्रीमती ज्योति बिसेन ए.एन.एम.,श्रीमती अंगिरा राहंगडाले सुपरवाइजर स्वास्थ्य विभाग तथा शिविर के शिविरार्थियों की ओर से मुख्य अतिथि महिमा राहंगडाले तथा अध्यक्षता सुश्री पारुल बिसेन मुख्य अतिथि सीमा गेड़ाम,ग्रामवासी एवं उत्साही स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में सरस्वती वंदना साक्षी सूर्यवंशी ,राजनंदिनी बाेपचे द्वारा गायन किया गया। स्वागत गीत महिमा राहंगडाले,साक्षी सूर्यवंशी,मध्य प्रदेश गान ब्रजेश ककोड़िया, निकिता गौतम द्वारा प्रस्तुत किया गया। आह्वान गीत प्रथा जायसवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा भाषण श्रद्धा दुबे द्वारा दिया गया। मोहित नरेती,ब्रजेश काकोड़िया,प्रथा जायसवाल,साक्षी सूर्यवंशी,निकिता गौतम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर ज्ञानवर्धक नाटिका की प्रस्तुति दी।




रा.से.यो.कार्यक्रम अधिकारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ.बी.एल. इनवाती ने भी विषय पर सारगर्भित उद्बोधन प्रस्तुत किए

शास.महाविद्यालय बरघाट की ओर से श्रीमती निकिता चौधरी अतिथि विद्वान प्राणिशास्त्र ने भी विषय पर बहुमूल्य वक्तव्य प्रस्तुत किए। तत्पश्चात रा.से.यो.कार्यक्रम अधिकारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ.बी.एल. इनवाती ने भी विषय पर सारगर्भित उद्बोधन प्रस्तुत किए।शिविर में दल नायक ब्रजेश काकोड़िया, दलनायिका महिमा राहंगडाले ,उपदलनायक शुभम गोमेश्वर, उपदलनायिका सोनाली ग़ज्जाम , श्री सागर बोरकर रा.से.यो.सहायक कार्यक्रम अधिकारी ,श्री मानेश्वर बिसेन रा.से. यो.सहायक कार्यक्रम अधिकारी और सभी छात्र छात्राओं द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं।‌ कार्यक्रम का मंच संचालन लोकेश हुमनेकर तथा रोहित सोनी द्वारा किया गया।आज के सत्र का आभार प्रदर्शन श्री दुर्गेश बोपचे द्वारा किया गया।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.