योगेश पटेल उप वन मण्डल अधिकारी वनमाफियाओं से सांठगांठ कर वन सपंदा को पहुंचा रहे नुकसान
विभागीय अधिनस्थ कर्मचारियों को कर रहे प्रताड़ित
सिवनी। गोंडवाना समय।
दक्षिण वन मण्डल सामान्य में पदस्थ उप मण्डल अधिकारी योगेश पटेल वनमाफियाओं को संरक्षण देकर व उनके साथ सांठगांठ करके वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा रहे है।
वहीं वन विभाग को आर्थिक क्षति पहुंचाने का कार्य भी बेखौफ होकर योगेश पटेल एसडीओ के द्वारा किया जा रहा है। इसकी उच्च स्तरीय शिकायत होने के बाद भी वन विभाग के अफसर योगेश पटेल एसडीओ पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है जिसके कारण उनके हौंसले बुलंद है।
आर्थिक लाभ कमाने का वन विभाग को बनाया जरिया
विभागीय सूत्रों की माने तो दक्षिण वन मण्डल में पदस्थ उप वन मण्डल अधिकारी योगेश पटेल अपने पद का दुरूपयोग करते हुये वन संपदा को नुकसान पहुंचाने में खुलकर वनमाफियाओं का सहयोग कर रहे है। एसडीओ योगेश पटेल ने वन विभाग को आर्थिक लाभ कमाने का जरिया बना लिया है। वहीं वे वन विभाग के अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को भी अत्याधिक प्रताड़ित कर रहे है।
जारी की गई समस्त टी.पी. जांच हो सकता है खुलासा
दक्षिण वन मण्डल में पदस्थ उप वन मण्डल अधिकारी योगेश पटेल ने सब-डिवीजन सिवनी के अंतर्गत विभागीय नियमों की अव्हेलना कर निजी खसरों के दलालों से मोटी रकम लेकर सांठगांठ कर आम या अर्जुन आदि वृक्षों की कटाई से प्राप्त अनुमानित घनमीटर से कहीं अधिक 6 से 7 गुना लकड़ी दर्शाकर फर्जी तरीके से लकड़ी कटवाकर फर्जी टी.पी. जारी की जा रही है। यदि योगेश पटेल के कार्यकाल में जारी की गई समस्त टी.पी. एवं संलग्न लकड़ियों की जांच की जावे तो वनमाफियाओं व एसडीओ योगेश पटेल की सांठगांठ उजागर हो सकती है।
अधिनस्थ कर्मचारियों पर भी दबाव बनाकर नियमों के विपरीत कार्य करवा रहे
दक्षिण वन मण्डल सामान्य सिवनी के एसडीओ योगेश पटेल की वनमाफियाआें के साथ सांठगांठ के कारण वन क्षेत्रों व राजस्व क्षेत्रों के जंगल उजड़ते जा रहे है। ईमारती लकड़ी के साथ साथ अन्य वृक्षों की भी बेहिसाब कटाई हो रही है।
वन विभाग को उजाड़ने के लिये वनमाफियाओं को बढ़ावा देने के लिये दक्षिण वन मण्डल सामान्य कार्यालय सिवनी के एसडीओ अपने अधिनस्थ कर्मचारियों पर भी दबाव बनाकर नियमों के विपरीत कार्य करवा रहे है। जिसके कारण अधिनस्थ कर्मचारी भी एसडीओ योगेश पटेल की कार्यप्रणाली से प्रताड़ित है।