Type Here to Get Search Results !

टैक्टर में बैठकर और कीचड़ में पैदल चलकर आदिवासियों के घर पहुंचे मंत्री कुंवर विजय शाह

टैक्टर में बैठकर और कीचड़ में पैदल चलकर आदिवासियों के घर पहुंचे मंत्री कुंवर विजय शाह 

अफसर भी मंत्री के साथ टैक्टर में बैठकर पीड़ित आदिवासियों के बीच पहुंचे 

बरसात में आदिवासियों के मकान तोड़ने के बाद सरकार की बनी आफत

वन विभाग के अफसरों ने देवास जिले के खिवनी क्षेत्र में तोड़े थे मकान 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को देनी पड़ी सफाई

आदिवासी क्रांतिकारी युवा रामदेव काकोड़िया ने मंत्री व अफसरों को टैक्टर में बैठालकर स्थल तक पहुंचाया  

मुख्यमंत्री ने दोषी अधिकारियों- कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिये है

देवास/खातेगांव। गोंडवाना समय। 

मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के राजपाठ में जिस तरह से देवास जिले के खिवनी अभयारण्य में बीते 23 जून 2025 को वन विभाग अफसरों की अगुवाई में की अितक्रमण हटाओ कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। जिसके कारण भरी बरसात में आदिवासी परिवारों के घरों को उजाड़ दिया गया था पूरा परिवार बरसात में रहने के लिये मजबूर थे।
                


आदिवासियों की समस्या को आदिवासी क्रांतिकारी युवा रामदेव काकोड़िया ने गंभीरता से उठाया। इसके साथ ही इस मामले में शासन प्रशासन से गिरने पानी में घटना स्थल पर ही धरना दिया था। इसके बाद देवास जिले के कलेक्टर सहित वन विभाग के अफसर मौके पर आदिवासियों के बीच पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने प्रभावित आदिवासियों को 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सहित अनाज, राशन व अन्य सुविधाएं देने का आश्वसन दिया था।
                

वहीं बरसात में वन विभाग के द्वारा की गई कार्यवाही को लेकर उसके विरोध में 27 जून 2025 दिन शुक्रवार को देवास जिले के खातेगांव के डाक बंगला मैदान पर हजारों की संख्या में जुटे आदिवासियों ने ऊलगुलान का ऐलान कर जो आंदोलन किया था उससे खातेगांव तो गूंजा ही था लेकिन मध्यप्रदेश सरकार के कानों तक आवाज पहुंच गई थी। 

मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने आदिवासियों के मामले में लिया संज्ञान


इसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जनजातिय विभाग के मंत्री को मौका स्थल पर निरीक्षण करने के लिये निर्देश दिये थे। वहीं केंद्रीय मंत्री और संसदीय क्षेत्र का नेतृत्व करने वाले श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में संज्ञान लिया था।
                इसके बाद दिनांक 29 जून 2025 को जनजाति मंत्री कुंवर विजय शाह और सरकार व शासन प्रशासन के अफसर खिवनी अभ्यारण के क्षेत्र में आदिवासियों के बीच टैÑक्टर में बैठकर पहुंचे। बरसात का समय होने के कारण प्रभावित क्षेत्र स्थल का निरीक्षण टैक्टर में बैठकर किया। इतना ही नहीं खेतों में कीचड़ में पैदल चलकर पीड़ित आदिवासियों के बीच पहुंचे।
            इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को सफाई देना पड़ी और केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार को आदिवासियों की हितेषी है यह बताना पड़ा। इसके लिये केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जिनका संसदीय क्षेत्र होने के कारण उन्होंने खिवनी अभ्यारण के पीड़ित आदिवासी परिवार सहित प्रतिनिधिमण्डल को मुख्यमंत्री के साथ बैठक कराकर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया गया। 

राज्य सरकार खिवनी अभयारण्य के प्रभावितों के साथ है : मुख्यमंत्री 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इछावर-खातेगांव क्षेत्र के प्रभावितों के साथ की भेंट किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने खिवनी अभयारण्य के लिए वन विभाग द्वारा खातेगांव इछावर क्षेत्र मे की गई कार्यवाही से प्रभावित क्षेत्र के जनजातीय समुदाय के लोगों के साथ समत्व भवन में भेंट की।
                मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संवेदनशीलता से शिकायतों और पीड़ा को सुना। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्रवाई पर खेद व्यक्त करते हुए, स्थिति का उचित समाधान निकालने, शिकायतों की जांच करवाने, दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्यवाही करने और क्षेत्र के लोगों को सभी शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावितों के साथ है। यह सुनिश्चित किया जाएगा की बरसात में किसी को कोई तकलीफ ना हो। राहत के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जांएगी।

क्रांतिकारी आदिवासी युवा रामदेव काकोड़िया ने मंत्री को दिया कांधो का सहारा 


देवास जिले क खिवनी अभयारण्य क्षेत्र में खातेगांव इछावर क्षेत्र में की गई अतिक्रमण हटाओ कार्यवाही से प्रभावित व पीड़ित आदिवासी परिवारों के बीच में जनजाति मंत्री कुंवर विजय शाह कई किलोमीटर तक पैदल कीचड़ में चलकर और टैक्टर में बैठकर अफसरों के साथ पहुंचे। जहां पर उन्होंने पीड़ित परिवारों से विस्तृत जानकारी लिया।
                    

इसके साथ ही उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। सबसे अहम बात यह रही है कि आदिवासी युवा क्रांतिकारी रामदेव काकोड़िया ने स्वयं टैक्टर चलाकर मंत्री और अफसरों को पहुंचाया। इसके साथ ही मंत्री कुंवर विजय शाह को अपने कांधों का सहारा देकर पैदल चलने में सहायता भी किया। पीड़ित परिवारों से मुलाकात के समय आदिवासी क्रांतिकारी युवा रामदेव काकोड़िया सहित क्षेत्रीय आदिवासी समाज के समाजसेवक भी मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.