जहर खाने से युवती मृत, युवक की प्रताड़ना से तंग आकर खाई थी सल्फास
पुलिस पर परिजनों ने लगाये गंभीर आरोप, लखनवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र का है मामला,
प्रताड़ित करने वाले युवक के स्वजातिय पुलिस कर्मचारी पर युवतियों व परिजनों को धमकाने का आरोप
लोधी समाज के जंघेला परिवार से संबंध रखने वाली है मृतक युवती
नागपूर से शव लेकर लखनवाड़ा थाना पहुंचे परिजनों को समझाईश के बाद अंतिम संस्कार के लिये पहुंचाया घर
सिवनी। गोंडवाना समय।
बच्चियां, युवती, महिलाएं मध्यप्रदेश में असुरक्षित माहौल में अपना जीवन व्यतीत करने को मजबूर है, शिकायत करने पुलिस थाना जाती है तो वहां पर भी संवेदनशीलता का अभाव और कार्यवाही नहीं हो पाने पर इसके साथ ही सिवनी जिले में पुलिस कर्मचारी ही पीड़ित युवतियां व उनके परिजनों को यदि धमकायेंगे तो पुलिस से पीड़ित परिवार कैसे न्याय की उम्मीद करेगा।
परिणाम स्वरूप लखनवाड़ा पुलिस थाना अंतर्गत एक ग्राम के निवासी धनीराम साहू नामक युवक लगभग 45 वर्ष की प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर 19 वर्ष की युवती ने जहर का सेवन कर लिया था वहीं उपचार के दौरान उसकी मृत्यू हो गई। जहर का सेवन करने वाली 19 वर्ष की युवती ने युवक की प्रताड़ना से तंग आकर सल्फास का सेवन कर ली थी और सिवनी जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद नागपूर रेफर होने के बाद वहां पर उपचार के दौरान दु:खद मृत्यू की शिकार हो गई।
लखनवाड़ा पुलिस थाना में जब परिजन शव लेकर रोते बिलखते पहुंचे
युवती की जहर के सेवन से मृत्यू होने के बाद 1 जुलाई 2025 को शाम के समय जब लखनवाड़ा पुलिस थाना में जब परिजन शव लेकर रोते बिलखते पहुंचे तो वहां पर परिजनों ने पुलिस प्रशासन की कार्यवाही को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुये सवालिया निशान भी खड़े किये।
वहीं लखनवाड़ा पुलिस थाना में मौजूद कर्मचारियों ने युवती की मृत्यू के पश्चात, उसके शव को लेकर थाना पहुंचे परिजनों को कानूनी कार्यवाही का आश्वासन देकर अंतिम संस्कार के लिये प्राथमिकता के आधार पर परिजनों को घर भेज दिया है।
प्रताड़ित युवती ने 28 जून को जहर का सेवन की थी
लखनवाड़ा पुुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम में लोधी समाज से संबंध रखने वाले जंघेला परिवार की एक 19 वर्षीय युवती ने जहर का सेवन युवक की प्रताड़ना के चलते 3 दिन पहले 28 जून 2025 को कर लिया था। इसके बाद प्राथमिक उपचार जिला चिकित्सालय सिवनी में कराये जाने के पश्चात नागपूर रेफर कर वहां पर उपचार हुआ लेकिन युवती की मृत्यू 30 जून 2025 को हो गई थी। इसके बाद नागपूर में पी एम आदि की कार्यवाही के बाद परिजनों को शव 1 जुलाई को सौंपा गया था। युवक की प्रताड़ना से प्रताड़ित युवती ने जहर का सेवन कर लिया था।
मृतक युवती के परिजनों ने पुलिस को खरी खोटी भी सुनाया
इस संबंध में पीड़ित युवती व परिजनों ने लखनवाड़ा पुलिस थाना में कई बार संपर्क किया जहां पर सही कार्यवाही नहीं हो पाने के कारण और प्रताड़ित करने वाले युवक के स्वजातिय पुलिस कर्मचारी के संरक्षण व साथ के कारण हौंसले बुलंद होने के कारण वैधानिक कार्यवाही नहीं हो पाने के कारण मृतक युवती के परिजन नाराज थे, इसलिये नागपूर से सीधे शव को लेकर वह लखनवाड़ा पुलिस थाना पहुंचे थे। जहां पर मृतक युवती के परिजनों ने पुलिस को खरी खोटी भी सुनाया वहीं युवक को संरक्षण देने का गंभीर आरोप भी लगाया।
वैधानिक कार्यवाही का आश्वासन परिजनों को दिया
युवती के पीड़ित परिवारजनों ने युवती की मृत्यू के पश्चात पुलिस अधीक्षक सिवनी व लखनवाड़ा पुलिस थाना में आवेदन देकर प्रताड़ित करने वाले धनीराम साहू पर कानूनी कार्यवाही कर कड़ी सजा दिलाने की मांग किया है। वहीं युवती के परिजनों ने यह भी कहा कि हमने तो हमारी बेटी को खो दिया है लेकिन आगे और भी कोई परिजनों के साथ ऐसी स्थिति न हो इसका ध्यान रखते हुये कड़ी कार्यवाही की जावे।
वहीं लखनवाड़ा पुलिस थाना में मौजूद कर्मचारियों ने भी नागपूर से मृतक युवती के संबंध में दस्तावेज प्राप्त होने के पश्चात वैधानिक कार्यवाही का आश्वासन परिजनों को दिया है।
हालांकि लखनवाड़ा पुलिस थाना द्वारा पूर्व में प्रताड़ित करने वाले युवक पर कानूनी कार्यवाही किया था। इसके बाद भी उक्त युवक द्वारा मृतक युवती को तो प्रताड़ित कर ही रहा था वहीं उसकी छोटी बहन को भी प्रताड़ित कर रहा था।
पीड़ित परिवार के द्वारा सिवनी पुलिस अधीक्षक सहित लखनवाड़ा थाना में दी गई शिकायत में युवक द्वारा की गई प्रताड़ना के चलते जहर का सेवन करने की जानकारी दी गई है।