उगली-केवलारी रोड पर भीषण टक्कर: डंफर में फंसे चालक को लोहा काटकर निकाला, दो घायल
तेज रफ्तार और लापरवाही बड़ी दुर्घटनाओं को जन्म दे सकती है
उगली। गोंडवाना समय।
उगली थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार दोपहर करीब 12:10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। उगली-केवलारी मार्ग पर स्थित मां वनदेवी बंजारी मंदिर के नीचे एक कौशल बस और डंफर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बस केवलारी की ओर जा रही थी जबकि डंफर, जो खाली था, उगली की दिशा से आ रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंफर का चालक वाहन के भीतर स्टेयरिंग रॉड में फंस गया और उसका सीधा पैर बुरी तरह से कुचला गया। बस चालक को भी सामने लगे कांच से गंभीर चोटें आईं, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। वहीं डंफर चालक की स्थिति अधिक गंभीर होने के कारण उसे कटर मशीन की मदद से डंफर के अगले हिस्से को काटकर बाहर निकाला गया।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में उगली पुलिस के साथ-साथ जनपद सदस्य साकेत राज टेंभरे, अन्य स्थानीय नागरिकों और मददगारों ने अहम भूमिका निभाई। तत्परता से कार्रवाई करते हुए घायल चालक को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी रेफर किया गया।



