Type Here to Get Search Results !

बंडोल एवं कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव-गांव में अवैध रूप से बिक रही शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग

बंडोल एवं कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव-गांव में अवैध रूप से बिक रही शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग 

शराब के थोक विक्रेता ठेकेदार के साथ पुलिस थाना की सांठगांठ की संभावना जताई 

गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जनहित में उठाई आवाज 

सिवनी। गोंडवाना समय। 

जिले के अंतर्गत पुलिस थाना बंडोल एवं पुलिस थाना कान्हीवाड़ा के अनेको ग्रामों में अवैध रूप से देशी शराब का परिवहन कर गांव-गांव में विक्रय किया जा रहा है।
                


इस संबंध में गोंगपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गया प्रसाद कुमरे, पूर्व गोंगपा सिवनी ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण कुमार धुर्वे, महेश मर्सकोले, भरत इनवाती सहित गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के सजग सिपाही व सगाजन और क्षेत्रीय ग्रामीणजनों के द्वारा गांव-गांव में बिक रही शराब पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग को लेकर आबकारी अधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दिया है।                   

              जिससे आये दिन इन ग्रामों में अशांति का माहौल व्याप्त है। वहीं लगभग 14 से 20 वर्ष के नवयुवक लड़को का आसानी से शराब मिलने के वजह से इनका रूझान शराब की लत में बढ़ते जा रहा है। जिसके कारण हमारे आने वाली पीढ़ी पूर्ण का भविष्य रूप से अंधकारमय होने की संभावना है। 

शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही 

गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस संबंध में हमारे द्वारा सूचना ग्रामीणों के लोगो के साथ में संबंधित थानो में अनेको बार दे दी गई है पर आज दिनांक तक संबंधित व्यक्ति पर किसी भी प्रकार की कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई है।
                उन्होंने संदेह जताया है कि संबंधित शराब के थोक विक्रेता ठेकेदार के साथ पुलिस थाना की सांठगांठ हो सकती है इसलिए जिला आबकारी अधिकारी व पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों से अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाकर विक्रय बंद कराने की मांग की गई है। 

ग्राम सेमराटोला (बांदरा) में अवैद्य रूप से बिक रही शराब 

कलारबांकी ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्रामीणों द्वारा आबकारी व पुलिस प्रशासन को लिखे पत्र में उल्लेख किया गया है कि पुलिस थाना बंडोल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बांदरा में अवैद्य रूप से देशी शराब का ब्रिकय जोरों से हो रहा है। जिससे क्षेत्र के नवयुवक नशे के शिकार हो रहे है। छोटी-छोटी बातों में वाद-विवाद, लड़ाई-झगडेÞ एवं गाली गलोच करते है।
                 क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन चोरी की घटनायें बढ़ रही है। शराब के नशें के कारण क्षेत्र में आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। शराबी लोग रास्ते, पुल के पास शराब का सेवन करते दिखाई पड़ते है जिससे स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं में भय का माहौल बना रहता है।
                 दिन प्रतिदिन समाचार पत्र में प्रकाशित खबरों को देखते हुए छात्र/छात्राओं के माता पिता अपने बच्चों को विद्यालय भेजने में कतराते है। बालिकाओं से छेड़छाड़ की घटनायें पूर्व में हो चुकी है जो कि शराब के नशें के कारण पाई गई। इस संबंध में ग्राम बांदरा में बेधड़क बिक रही कच्ची एवं देशी शराब पर तत्काल पाबंदी न लगाई गई तो जो भी घटना होती है उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन/प्रशासन की होगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.