गहरानाला क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम पकड़ने गई थी कच्ची शराब
मृतक आदिवासी महिला की गडड्े में गिरने से मृत्यू के बाद उठे थे सवाल
वर्दी में आते देखकर आदिवासी महिला भागी तो गहरे गड्डे में गिरने से हुई थी घायल
17 जुलाई 2025 को आबकारी की टीम ने की थी छापामार कार्यवाही
गहरानाला में महुआ लहान किया गया था नष्ट
सिवनी। गोंडवाना समय।
डूण्डासिवनी पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम गहरानाला की आदिवासी महिला की मृत्यू के पश्चात क्षेत्र में और गांव में चल रही चर्चा के बाद छानबीन में यह जानकारी सामने आई है कि दिनांक 17 जुलाई 2025 को आबकारी की टीम कच्ची शराब पकड़ने के लिये गहरानाला गयी थी।
जहां पर महुआ लहान भी नष्ट किया गया था। कच्ची शराब बनाने वाले स्थान के समीप ही वहीं उसी दिन यानि 17 जुलाई 2025 को ही गहरानाला की एक आदिवासी महिला टैंच गहरी नाली में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसका सिवनी में उपचार के पश्चात नागपूर रिफर किया गया था। जहां पर उसकी मृत्यू हो गई जिसका अंतिम संस्कार गहरानाला गांव में 20 जुलाई 2025 को किया गया था।
गहरी नाली में ही लगभग 2 से 3 घंटे तक पड़ी रही
इस संबंध में जब छानबीन की गई थी तो ग्रामीणों ने बताया कि गहरानाला में र्इंट भट्टा निर्माण स्थल के पास चौपहिया वाहन खड़ा करने के बाद शराब पकड़ने लिये 17 जुलाई 2025 को वर्दी में और कुछ लोग सिविल ड्रेस में नाला की तरफ जहां पर कच्ची शराब बन रही थी वहां पर शराब पकड़ने के लिये आये थे।
वर्दी में होने के कारण उन्हें देखकर आदिवासी महिला भागने लगी तो वह गहरानाला के समीप ही नर्सरी की सुरक्षा के लिये बनाई ट्रेंच गहरी नाली में गिर गई थी, जिसे किसी ने देख नहीं पाया। इसी के कारण वह नाली में ही लगभग 2 से 3 घंटे तक पड़ी रही। जिसके सिर पर भी अंदरूनी चोट लग गई थी।
पशुओं को चराने वाले ने देखकर घर वालों को दिया था जानकारी
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद पशुओं को चराने वाले ने लौटते समय जब गहरी नाली में महिला को गिरी हुई देखा था। इसके बाद अन्य लोगों को जानकारी देकर महिला को नाली से निकाला जाकर उनके घर वालों को सूचना दिया गया था।
आदिवासी महिला को उपचार कराने अस्पताल लाया गया था। इसके बाद गंभीर स्थिति होने के कारण आदिवासी महिला को नागपूर उपचार हेतु भेजा गया था। जहां पर उपचार के पश्चात आदिवासी महिला की मृत्यू हो गई। जिसका अंतिम संस्कार 20 जुलाई 2025 को किया गया।
महुआ लहान को मौके पर ही नष्ट किया गया था
वहीं इस संबंध में गहरानाला गांव व परिवार के सदस्यों से चर्चा किया गया तो उन्होंने बताया कि टेच की गहरी नाली में गिरने से सिर में अंदरूनी चोट लगने के कारण उसके बाद काफी समय तक वहीं पड़े रहने से गंभीर अवस्था में पहुंच गई थी।
मृतक आदिवासी महिला की तीन बेटी और एक बेटा है। वहीं इस मामले में जब आबकारी विभाग सिवनी के श्री राजेश सिंघल से चर्चा किया गया तो उन्होंने बताया कि आबकारी की टीम 17 जुलाई 2025 को गहरानाला शराब पकड़ने के लिये कच्ची शराब बनाने वाले ठिकाने पर गई थी। जहां पर हमें कोई भी नहीं मिला था लेकिन वृहद मात्रा में महुआ लहान व शराब बनाने के बर्तन मिले थे। महुआ लहान को मौके पर ही नष्ट किया गया था।




