Type Here to Get Search Results !

तुलसीराम तेकाम ने धान की खड़ी फसल को बर्बाद करने और दुकान को तोड़ने का मुस्तफा खान पर लगाया आरोप

तुलसीराम तेकाम ने धान की खड़ी फसल को बर्बाद करने और दुकान को तोड़ने का मुस्तफा खान पर लगाया आरोप 

डूण्डासिवनी पुलिस थाना में आदिवासी युवक ने लिखित शिकायत दिया

मुस्तफा खान ने कहा हम अपनी निजी जमीन का करवा रहे लेबल 

सिवनी। गोंडवाना समय।

आदिवासी युवक तुलसीराम तेकाम जो कि मण्डला रोड वायपास में टायर पंचर की दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण करता है। वहीं भूमिहीन होने के कारण पूर्वजों के समय से ही शासकीय भूमि पर ही लगभग 2 आरे जमीन पर धान की फसल भी लगाया था।
                


उक्त शासकीय भूमि पर आदिवासी तुलसीराम तेकाम के पूर्वज भी वर्षों से खेती करते आ रहे है। पीड़ित आदिवासी किसान तुलसीराम तेकाम ने बताया कि उसकी धान की खड़ी फसल पर 4 नवंबर 2025 को जेसीबी व डंफर के माध्यम से पुरवाकर बर्बाद कर दिया गया है।

वहीं जब उसने धान की फसल पर मुरम पुरते हुये वीडियों बना लिया था तो आदिवासी युवक तुलसीराम तेकाम को मुस्तफा खान द्वारा उसकी टायर पंचर की दुकान तुड़वा कर फिंकवा देने की धमकी दी गई। 

टायर पंचर की दुकान पर भी जेसीबी मशीन से तोड़फोड़ की गई 


वहीं 4 नंवबर 2025 को ही मोबाईल फोन पर टायर पंचर की दुकान तुड़वाकर फैंकने की धमकी देने के बाद मुस्तफा खान के कर्मचारियों के द्वारा टायर पंचर की दुकान को जेसीबी मशीन से तुड़वा दिया गया। आदिवासी युवक तुलसीराम तेकाम का कहना है कि मेरे पूर्वज वर्षों से शासकीय भूमि पर खेती किसानी करते आ रहे है।
                

आज दिनांक तक किसी को कोई आपत्ति नहीं थी लेकिन प्लाटिंग का कार्य करने वाले मुस्तफा खान के द्वारा मेरी खड़ी धान की फसल बर्बाद कर दी गई है। जिससे मुझे आिर्थक क्षति तो हुई है। इसके साथ ही मेरी टायर पंचर की दुकान पर भी जेसीबी मशीन से तोड़फोड़ की गई है।

मुझे धान फसल कटाई का अवसर नहीं दिया गया


पीड़ित आदिवासी युवक का कहना है कि यदि जमीन शासकीय है निजी इसका निर्णय शासन कर सकता था, वहीं धान की फसल को कम से कम मुझे काटने का अवसर मुस्तफा खान व उनके कर्मचारियों को देना था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। पहले धान की खड़ी फसल पर मुरम से पुराई कराकर बर्बाद कर दिया गया। वहीं उसके बाद टायर पंचर की दुकान पर जेसीबी मशीन से तोड़फोड़ कर दिया गया है।

डूण्डसिवनी थाना में मिला मौखिक आश्वासन 

वहीं पीड़ित आदिवासी युवक तुलसीराम तेकाम ने बताया कि इस संबंध में उसने शिकायत डूण्डासिवनी पुलिस थाना में दिया है। लिखित शिकायत लेकर कोई पावती नहीं दी गई है। इसके साथ ही डूण्डासिवनी पुलिस थाना में शिकायत लेने के बाद कार्यवाही करने हेतु मौका व घटना स्थल पर आने के लिये पीड़ित आदिवासी युवक तुलसीराम तेकाम से कहा गया था लेकिन 5 नवंबर तक कोई नहीं पहुंचा। 

हमने न फसल बर्बाद किया और न ही दुकान तोड़ा है-मुस्तफा खान 


वहीं जब इस संबंध में मुस्तफा खान से गोंडवाना समय द्वारा चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा आदिवासी युवक की खड़ी धान की फसल बर्बाद नहीं की गई है। सबसे विशेष और महत्वपूर्ण बात यह है कि उक्त भूमि चट्टान वाली भूमि है, यहां पर फसल खेती नहीं हो सकती है और न ही तुलसीराम तेकाम द्वारा कोई धान लगाई गई थी।
                यहां तक कि टायर पंचर की दुकान भी हमारी निजी जमीन पर ही चला रहे है। हम तो हमारी अपनी निजी जमीन का लेबल करवा रहे है, उस पर मुरम की पुरवाई करवा रहे है। हमारे द्वारा न तो कोई धमकी दी गई है और न ही दुकान को तोड़ा गया है। तुलसीराम तेकाम बब्लू टायर वाले के द्वारा गलत व निराधार शिकायत किया जा रहा है। जांच होने पर सत्यता सामने आ जायेगी।  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.