Type Here to Get Search Results !

गोंडवाना समय ई पेपर 12 अक्टूबर 2018

 जगह जगह दीवारों पर शिवराजसिंह के नाम सहित हो रहा सरकारी योजनाओं का बखान


मण्डला। गोंडवाना समय। प्रदेश में लगभग सप्ताह भर बीतने के बाद भी आदर्श आचार सहिंता का पालन होते नजर नहीं आ रहा है । मण्डला शहर में सरकारी कार्यालय की दीवार हों या फिर नगर पालिका के आसपास की दीवारें या फिर स्टेडियम की दीवारें जिनमें अब तक मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार जस के तस नजर आ रहे हैं । जिन पर अब तक स्थानीय प्रशासन की नजर नहीं पड़ी है जबकि आचार सहिंता लगने के साथ ही किसी भी व्यक्ति विशेष या पार्टी विशेष के नाम के उल्लेख के साथ किसी सरकारी योजनाओं का न तो प्रचार प्रसार होना चाहिए न ही उनके द्वारा की चलाई गई योजनाओं की जानकारी । निर्वाचन आयोग के स्पष्ट दिशा निर्देश हैं कि मतदाता को जिन से प्रभावित होने का अंदेशा हो ऐसे बैनर पोस्टर या दीवारों पर लिखे विज्ञापनों को अचार सहिंता लगने तुरन्त बाद संपत्ति विरूपण की कार्यवाही कर हटाया जाना चाहिए और दीवारों को पुताई करना चाहिए,जब इस मामले पर नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश बाघमारे से पूछा गया तो उनका कहना था शहर में व्यक्ति विशेष के नाम के ऐसे बैनर पोस्टर और दीवारों पर से सारे विज्ञापन हटा दिए गए गए हैं जो मतदाताओं को किसी भी तरह से प्रभावित कर सकें।

इनका कहना है

शहर में कहीं भी बैनर पोस्टर नहीं लगे न ही कहीं दीवारों पर कहीं किसी पार्टी या राजनैतिक दल के नेताओं के नाम से प्रचार प्रसार हो रहा जिस से मतदाता प्रभावित हों।
दिनेश बाघमारे ,मुख्यकार्यपालन अधिकारी नगर पालिका मण्डला


 👈Click here to read complete Gondwana Samay 👉




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.