आदिवासी देव,अम्बेडकर,बिरसा मुंडा पर पुताई करने वाले संस्पेंड
गोंडवाना समय की खबर के बाद जिला पंचायत सीईओ ने सचिव और पंचायत समन्वयक पर कार्रवाई
सिवनी। घंसौर के ग्राम छीतापार स्थित सभा मंच पर बनी हुई आदिवासी देव प्रकृति शक्ति का प्रतिक चिन्ह, महामानव बिरसा मुंडा के चित्र सहित संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर के चित्र को आचार संहित के चलते पुताई करवाने वाले ग्राम पंचायत के सचिव मनोहरलाल परते एवं पंचायत समन्वयक अधिकारी बीडी कुमरे को शुक्रवार को निलंबित कर आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश जिला पंचायत सीईओ स्वरोचित सोमवंशी द्वारा जारी किया गया है। गौरतलब है कि गुरुवार को दैनिक गोंडवाना समय को जानकारी लगने के बाद पेज नंबर एक में आदिवासी के देव,बिरसा मुंडा व अम्बेडकर के चित्र पर आचार संहिता की पुताई शीर्षक से शुक्रवार 12 अक्टूबर के अंक में खबर प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद उसी दिन जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर जिला पंचायत सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत सचिव और पंचायत समन्वयक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि पर पंचायत सचिव मनोहरलाल परते को जनपद पंचायत घंसौर अटैच कर दिया गया है। मनोहरलाल के स्थान पर ग्राम पंचायत छीतापार का अतिरिक्त प्रभार लखनसिंह काकोड़िया को सौंपा गया है। जो कि भालीवाड़ा पंचायत के साथ छीतापार गांव का भी प्रभार संभालेंगे। वहीं पंचायत समन्वयक बीडी कुमरे को निलंबन के बाद लखनदौन जनपद पंचायत अटैच कर दि गया है। दोनों कर्मचारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
bahut sahi ki gai karybahi..
ReplyDelete