Type Here to Get Search Results !

नामांकन प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी

नामांकन प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी

सिवनी। गोंडवाना समय।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड की अध्यक्षता में आज 30 अक्टूबर को स्टेंडिग कमेटी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आगामी 2 नवंबर 18 से भरे जाने वाले नामांकन पत्रों के संबंध  में आयोग के निदेर्शों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सभी राजनैतिक दलों को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपालचंद डाड द्वारा जानकारी दी गई है कि निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार जिले की चारों वीधानसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र 2 नवम्बर से संबंधित रिटर्निंग आॅफिसर के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकेंगे।जिसकी अंतिम तिथि 9 नवम्बर होगी। 12 नवम्बर को प्राप्त आवेदनों की  संवीक्षा जाएगी तथा 14 नवम्बर दोपहर 3.00 बजे तक नाम वापसी के लिए नामांकन आवेदन किए जा सकेंगे तथा 14 नवम्बर को ही दोपहर 3.00 बजे के बाद शेष बचे अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिये जाएंगे।
     बैठक में पावर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से सभी राजनैतिक प्रतिनिधियों  को फार्म -26 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए  बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन पत्र का नवीन प्रपत्र आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए अधिसूचित किया गया। जिसमें सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयानुसार प्रारूप सी-1, सी-2, सी 3 शामिल किया गया हैे जिसमें दोषसिध्द एवं लम्बित आपराधिक प्रकरणों के बारे में अभ्यर्थी एवं राजनैतिक दल को जानकारी देनी होगी। साथ ही स्थानीय स्तर में बहुप्रसारित समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रानिक चैनल में नाम वापसी के द्वितीय दिवस अर्थात 15 नवंबर से 26 नवंबर के मध्य कम से कम 3 बार प्रसारित करना होगा।  इसी तरह अभ्यर्थियों को नवीन बैंक खाता खोले जाने हेतु जानकारी दी गई है और बताया गया है कि 20 हजार रुपये से अधिक के समस्त व्यय चैक के माध्यम से ही किए जाने  के आदेश दिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.