Type Here to Get Search Results !

मतदान जागरूकता में होगी विभिन्न प्रतियोगिता

मतदान जागरूकता में होगी विभिन्न प्रतियोगिता

सिवनी। गोंडवाना समय।  विधानसभा चुनाव 2018 में मतदाताओं को निष्पक्ष, निर्भीक एवं नैतिक मतदान हेतु जागरूक करने के उददेश्य से स्वीप गतिविधियों का क्रियान्वयन राज्य एवं जिला स्वीप केलेण्डर अनुसार जिले, ब्लॉक एवं ग्रामस्तर में किया जा रहा है। इसस मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता का प्रचार-प्रसार हो रहा है। इसी तारतम्य में लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित फोटोग्राफी प्रतियोगिता, निबंध, चित्रकला, रंगौली एवं क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन जिलास्तर पर किया जाना है। फोटो ग्राफी प्रतियोगिता -यह प्रतियोगिता ओपन रहेगी इसमे सभी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी का लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित 8 गुणित 12 इंच साइज में फोटो ग्राफ्स 10 नवंबर तक अपने विकासखण्ड के बीआरसीसी कार्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र में जमा करना होगा । प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त फोटोग्राफर को क्रमश: 5000, 3000 रुपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाना जायेगा। इसी तरह क्वीज प्रतियोगिता भी रखी गई है ।बीआरसी पंजीकृत क्वीज टीम की जानकारी दिनांक 11 नवंबर को स्वीप नोडल अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएगें। क्वीज प्रतियागिता के दौरान प्रतिभागी द्वारा उत्तर ना दिये जाने पर दर्शक दीर्घा में बैठे व्यक्तियों द्वारा उत्तर दिये जाने पर उन्हें भी आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त क्वीज प्रतिभागी टीम को क्रमश: 3000, 2000 रुपए व प्रशस्त्रि पत्र प्रदान किया जाना प्रस्तावित है।रंगोली प्रतियोगिता शहरीय मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिला स्तर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। इसमें स्थानीय हाईस्कूल, हायरसेकेंडी व कॉलेज की छात्रायें, जनसामान्य महिलाएं भाग ले सकेंगी। प्रत्येक स्कूल और कॉलेज से अधिकतम दो सदस्यीय 5-5 टीमें अपना पंजीयन 10 नवंबर तक संबंधित बीआरसीसी कार्यालय में करा सकते हैं। इसी तरह महिलाओं को भी अपना पंजीयन कराना होगा। प्रतिभागियों को रंगोली में होने वाला व्यय स्वयं वहन करना होगा। छात्राएं व महिलाओं को स्तरवार प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त रंगोली टीम को क्रमश: 3000,2000 रूपए तथा प्रशस्त्रि पत्र प्रदान किया जाएगा। निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता के तहत  विधानसभा चुनाव 2018 में मतदाताओं को निष्पक्ष, निर्भीक एवं नैतिक मतदान हेतु जागरूक करने के उददेश्य से विद्यालय एवं कॉलेज स्तर पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इसमें से प्रत्येक विद्यालय से (कक्षा 9 से 12) से एक-एक सर्वश्रेष्ठ निबंध व चित्रकला, इसी तरह प्रत्येक कॉलेज से एक-एक सर्वश्रेष्ठ निबंध व चित्रकला बीआरसीसी द्वारा संकलित की जाना है विकासखंडमें प्राप्त निबंध व चित्रकला अनुविभागीय अधिकारी द्वारा गठित मूल्यांकन समिति से मूल्यांकन कराकर स्कूल स्तर के तीन सर्वश्रेष्ठ निबंध व तीन सर्वश्रेष्ठ चित्रकला इसी तरह कॉलेज स्तर से तीन निबंध और तीन चित्रकला स्वीपनोडल अधिकारी कार्यालय में 9 नवंबर तक अनिवार्यत: जमा करेंगे। जिला स्तर पर स्तरवार चयनित निबंध व चित्रकला प्रतिभागियों को प्रशस्त्रि पत्र व आर्कषक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। जिले स्तर पर पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र के लिएप्रतिभागियो का चयन कलेक्टर एवं जिलानिर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित चयनसमिति द्वारा किया जायेगा।कार्यक्रम स्थल व दिनांक की सूचना पृथक से दी जायेगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.