Type Here to Get Search Results !

फर्जीवाड़ा: 6 लाख की सड़क गायब,स्थल पर गिट्टी,पैसे निकल गए पूरे

फर्जीवाड़ा:  6 लाख की सड़क गायब,स्थल पर गिट्टी,पैसे निकल गए पूरे

सिवनी। गोंडवाना समय। 
जनपद पंचायत सिवनी की ग्राम पंचायत झीलपिपरिया गांव के बरेलीपार रैय्यत में भी सड़क निर्माण के नाम पर लाखों रुपए की राशि निकालकर फजीर्वाड़ा कर लिया गया है। गेहरूटोला गांव की तरह  बरेलीपार रैय्यत में भी समरसिंह के घर से आंगनबाड़ी तक की सड़क गायब है लेकिन सूत्रों की मानें तो सड़क के नाम से पूरा पैसा निकल गया है। अगर इस मामले की बारिकी से जांच हो जाए तो पंचायत के सरपंच-सचिव का गोलमाल सामने आ सकता है। जमीनी हकीकत में मात्र समरसिंग के घर के सामने तीन से चार ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी और ट्राली भर रेत पड़ी  हुई है।

एक साल हो गए नहीं बनी बरेलीपार रैय्यत की सड़क

झीलपिपरिया के ग्राम बरेलीपार रैय्यत में  आंगनबाड़ी भवन से लेकर समरसिंह के घर के सामने तक सीमेंट से पक्की सड़क  सह नाली बनाए जाने के लिए  10  मार्च 2017 को 6 लाख 6 हजार 480 रुपए के लागत की सड़क स्वीकृत हुई थी लेकिन एक सड़क स्वीकृति  के पौने दो साल होने जा रहे हैं अब तक ग्राम पंचायत की सरपंच  श्रीमति श्यामकली पति नरेश मर्सकोले और सचिव श्रीमति रीता मर्सकोले द्वारा सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। मौके पर तीन से चार छोटे-छोटे गिट्टी के ढेर तकरीबन दो डम्पर के लगभग गिट्टी पड़ी हुई हैे। एक ट्राली के लगभग मिट्टी युक्त  बारिक रेत पड़ी हुई है इसके अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा है। सड़क  के अभाव में लोगों को परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है।
गोंडवाना समय की टीम ने पंच परमेश्वर के पोर्टल से जानकारी निकाले जाने के बाद जब जमीनी हकीकत जानने के लिए बरेलीपार रैय्यत गांव पहुंची तो ग्राम पंचायत की पोल खूलकर रह गई। पोर्टल में दर्ज और पूरा भुगतान हो चुकी सड़क का कोई अता-पता नहीं था।

आखिर झीलपिपरिया के भ्रष्टाचार में क्यों मेहरबान सीईओ

जनपद पंचायत क्षेत्र की दर्जनों ग्राम पंचायतों से  जांच के नाम पर रिकार्ड लाकर कोई कार्रवाई न करने वाली जनपद पंचायत सिवनी की सीईओ श्रीमति सुमन खातरकर झीलपिपरिया ग्राम पंचायत के रिकार्ड लाने के बावजूद कार्रवाई न कर क्यों  मेहरबान बनी हुई हैं यह एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। लोगों को आशंका है कि झीलपिपरिया के भ्रष्टाचार के खेल में सीईओ भी शामिल हो सकती है। इसके अलावा और भी लोगों के शामिल होने की आशंका जाहिर की जा रही है। जिला पंचायत सीईओ श्रीमति मंजूषा विक्रांत राय ओर प्रशासनिक अधिकारी अगर इस मामले की बारिकी से जांच करा लें तो शायद झीलपिपरिया में हुए निर्माण कार्य में एक बड़ा फजीर्वाड़ा सामने आ सकता है। इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमति श्यामकली पति नरेश मर्सकोले के मोबाईल नंबर 9399087500 में कॉल किया गया तो सरपंच के बेटे द्वारा फोन उठाया गया लेकिन उन्होंने सरपंच से बात नहीं कराई। दूसरी बार जब फोन लगाया गया तो उन्होंने मोबाईल बंद कर लिया। वहीं ग्राम पंचायत की सचिव श्रीमति रीता मर्सकोले से बात करने पर उन्होने बाहर होने का हवाला देकर कुछ  भी  कहने से इंकार कर दिया।

जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी

सड़क बनाई गई है या नहीं और कितना पैसा निकालकर कहां खर्च किया गया है इस मामले की जांच कराकर दोषियों  के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
श्रीमति मंजूषा विक्रांत राय,जिला पंचायत सीईओ सिवनी।







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.