Type Here to Get Search Results !

नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पर एफआईआर दर्ज

नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पर एफआईआर दर्ज 

सिवनी। गोंडवाना समय। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने पर प्रमोद आनंद पांडे पर एफ आई आर दर्ज की गई है । जिला सिवनी में परियोजना अधिकारी के पद पर से सेवानिवृत्त श्रीमती सुशीला रंगारे उर्फ सुशीला पांडे के पति प्रमोद आनंद पांडे के विरुद्ध करीब आधा दर्जन लोगों ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि गत 2 से 3 वर्षों में प्रमोद आनंद पांडे ने महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर के पद पर नौकरी दिलाया जाने का झांसा देकर किसी से डेढ़ लाख तो किसी से 200000 किसी से 80000 लेकर ठगी की गई है । जिस पर थाना कोतवाली में प्रमोद आनंद पांडे के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया जाकर गिरफ्तार किया गया है। सरिता यादव पति महेश यादव निवासी ग्राम पिपरिया थाना डूंडा सिवनी से 2,10, 000 कंचना कटरे पति राकेश कटरे निवासी ग्राम मेहरा पिपरिया थाना कानिवाड़ा से 80000 चंद्रप्रभा ठाकरे पति रूपेश ठाकरे निवासी ग्राम मेहरा पिपरिया से 80000,  श्रीमती सावित्री लहरिया पति श्री विनोद डेहरिया निवासी जटलापुर से 1, 50, 000 से नौकरी दिलाने के नाम पर धोखा धड़ी करने की रिपोर्ट पर प्रमोद आनंद पांडे के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इसके अलावा कोतवाली थाने में मेडिकल स्टोर वाले , समाचार बांटने वाला और दूध बांटने वाला भी पहुंचा जिस ने बताया कि इस तरह के करीब आधा दर्जन लोगों से भी प्रमोद आनंद पांडे ने पैसे देने का कहकर अब तक रूपये नहीं दिया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.