Type Here to Get Search Results !

अमरवाड़ा विधानसभा से आज भरेंगे मनमोहन शाह बट्टी नामांकन

अमरवाड़ा विधानसभा से आज भरेंगे मनमोहन शाह बट्टी नामांकन

गोंगपा से है अधिकृत उम्मीदवार

संवाददाता अनिल उईके
अमरवाड़ा। गोंडवाना समय। गोंडवाना गणंत्र पार्टी के पूर्व विधायक लगातार अमरवाड़ा विधानसभा में वर्ष 2003 के बाद से राजनैतिक रूप से अपनी पैठ जमाकर कार्य कर रहे, मनमोहन शाह बट्टी राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र क्रं. 123 से आज अपना नामांकन फार्म भरने के पहले सर्वप्रथम फड़ापेन के समक्ष गोंगों करते हुये प्रकृति शक्ति को नमन करते हुये सगा समाज, मतदाताओं, जनता की हक अधिकार की आवाज को विधानसभा के सदन व पटल में रखने के लिये उनका आशीर्वाद मांगकर अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये संकल्प लेकर अपने समर्थकों के साथ पहुंचेंगे । इस दौरान उनके साथ नामांकन भरने के लिये राष्ट्रीय व प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्यणगण मौजूद रहेंगे । यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी का नेटवर्क प्रदेश के साथ छिंदवाड़ा जिले में गांव-गांव तक फैला हुआ है इसी के मद्देनजर उनके द्वारा नामांकन फार्म भरने के चलते जिले भर से पार्टी के अध्यक्ष, पदाधिकारी और कार्यकर्तागण के भी मौजूद रहने का अनुमान इस आधार पर काफी संख्या में उनके समर्थक एकत्र हो सकते है । हम आपको यहां यह बता दे वर्ष 2003 के चुनाव में मनमोहन बट्टी विधायक बनकर सदन में पहुचे थे जहां पर उन्होंने विधानसभा क्षेत्र सहित राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी समाज की ज्वलंत समस्याओं को राष्ट्रीय से लेकर प्रांतीय स्तर पर मजबूती के साथ उठाया था लेकिन वर्ष 2008 के चुनाव के बाद उनके बढ़ते हुये कद को देखते हुये विपक्षी दलों ने उन्हें राजनीतिक रूप में घेरने में कोई कसर नहीं किया इसी का परिणाम यह हुआ वे वर्ष 2008 से लेकर वर्ष 2013 के चुनाव में विधानसभा सदन तक नहीं पहुंच पाये उन्हें तो बहुत कम अंतर से भी चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा परंतु उन्होंने अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाकर समाधान में हर संभव प्रयास किया । इस बार उन्होंने विधानसभा स्तर पर प्रत्येक मतदान केंद्रों में तगड़ी तैयारी किया हुआ है और निरंतर सपंर्क शहरी व ग्रामीण अंचलो में बनाये हुये अब देखना है कि विधानसभा क्षेत्र का मतदाता उन पर कितना भरोसा करता है और उन्हें विधानसभा सदन तक पहुंचाने में अपनी क्या भूमिका निभाता है यह परिणाम के रूप में स्पष्ट हो सकता है ।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.