रीयल स्टार क्लब बंडोल ने खिताब अपने नाम किया
अंडर-14 बालिका वर्ग का मैच अंडर-10 बालक-बालिका वर्ग के मध्य संपन्न
जिला खेल युवा कल्याण अधिकारी डॉ.पूर्णिमा जोशी ने खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया
सिवनी। गोंडवाना समय।स्टेडियम मैदान सिवनी पर आयोजित जिला स्तरीय अंडर-14 बेबी कप फुटबाल प्रतियोगिता में आज बालक वर्ग का फाइनल मैच रीयल स्टार क्लब बंडोल तथा एस.टी.इलेवन क्लब सिवनी के मध्य खेला गया, जिसमें रीयल स्टार क्लब बंडोल ने एस.टी.इलेवन क्लब सिवनी को 3-0 से पराजित कर जिला स्तरीय बेबी लीग का खिताब जीता। रीयल स्टार क्लब बंडोल की ओर श्री वरून चैहान ने 2 तथा तनिश सनकत 1 गोल किया। इस मैच के दौरान खेल भावना के प्रतिकूल आचरण करने पर मैच रेफरी श्री मनीष कमलेश द्वारा एस.टी.इलेवन क्लब के खिलाडी श्री मेहुल मर्सकोले को चेतावनी बतौर पीला कार्ड दिखाया, इसके पश्चात पुन: खेल भावना के प्रतिकूल आचरण करने पर रेफरी द्वारा श्री मेहुल मर्सकोले को लाल कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेजा गया। इस मैच के सहायक निर्णायक श्री सुधांशु चौबे तथा श्री चेतन बरमैया थे।
मैच समाप्ति के उपरान्त अतिथि के रूप में उपस्थित जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी डॉ. पुर्णिमा जोशी द्वारा दोनों टीमों के साथ-साथ बालिका वर्ग की टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया। इसके पश्चात् उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छोटे बच्चें खिलाड़ियों को शुभाशीष दिया एवं और अच्छे मनोभाव से फुटबाल खेल के प्रति जागरूक होने की अपील की। इसके पश्चात दोनों टीमों के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरूस्कार एवं विजेता बेबी कप एवं उपविजेता बेबी कप प्रदान किया। प्रतियोगिता में एक मात्र बालिका वर्ग की टीम 21 खिलाड़ियों को भी व्यक्तिगत पुरूस्कार प्रदान किये। प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संचालित करने वाले रेफरी, सहायक रेफरी एवं कार्यकताओं को भी पुरूस्कृत किया।
अंत में सचिव द्वारा अपने प्रतिवेदन के माध्यम से विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा प्रिंट मीडिया के प्रति विशेष आभार प्रकट किया जिन्होंने बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता के समाचार फोटो सहित अपने समाचार पत्र में स्थान दिया जिससे खिलाडियों की हौसला अफजाही हुई। इसके पश्चात बालिका वर्ग एवं बालक वर्ग का प्रदर्शन मैच खेला गया जो गोलरहित बराबर रहा।