58 लाख की बिल्डिंग में रेत की जगह डस्ट का हो रहा है प्रयोग
केवलारी/नैनपुर। गोंडवाना समय।उक्त मामला है खैरलांजी ग्राम का है जहां पर हायर सेकेंडरी स्कूल का निर्माण हो रहा है इस निर्माण में ठेकेदार अमित कंट्रक्शन कंपनी ने उपयंत्री से साठ गांठ कर को रेत की जगह डस्ट डालकर बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है । ठेकेदार के द्वारा अधिक राशि बचाने के चक्कर में सरेआम शासकीय धनराशि दुरूपयोग किया जा रहा है । हम बता दे कि 58 लाख की लागत से बन रही बिल्डिंग में ठेकेदार अधिकतम राशि बचाने के चक्कर में जहां 8 एमएम सरिया कॉलम में लगना था वही ठेकेदार को द्वारा कॉलम में 6 एमएम सरिया का उपयोग किया जा रहा है । ठेकेदार के द्वारा मजदूरों को डरा धमकाकर और सच ना बोलने पर मजबूर किया जा रहा है ।
वहीं जहां बेस बनाने पर मजदूरों का प्रयोग किया जाना है लेकिन ठेकेदार को द्वारा जेसीबी से काम करवाया जा रहा है चूंकि बेस बनने के बाद जेसीबी का प्रयोग वर्जित होता है लेकिन ठेकेदार के द्वारा यह नहीं सोचा जा रहा है कि जेसीबी से फीलिंग करने पर बिल्डिंग का बेस और कमजोर हो जाएगा लेकिन ठेकेदार के मर्जी के चलते जेसीबी मशीन से काम करवाया जा रहा है । बिल्डिंग निर्माण की लागत 58 लाख है और जो सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है वह भी पूर्णता गुणवत्ताहीन है इसके साथ ही रेत का बिल्डिंग में नामो निशान भी नजर नहीं आ रहा है । निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही के संबंध में जब उपयंत्री से संपर्क किया गया तो उपयंत्री ने बताया कि 58 लाख कि इस बिल्डिंग में कोई भी गुणवत्ताहीन कार्य नहीं किया जा रहा है वरन सभी कार्य तकनीकि आधार पर हो रहा है और निर्माण कार्य मेरी देखरेख में हो रहा है ऐसा देखा जा रहा है कि हायर सेकेंडरी किस बिल्डिंग में पूर्णता ठेकेदार अपना फायदे के चक्कर में शासकीय धनराशि पर चपत लगा रहा है । वही ग्रामवासियो ने नाम ना छपाने की शर्त पर बतया की ठेकेदार के द्वारा रेत की जगह खुल कर डस्ट का प्रयोग किया गया हैं और अवैध उत्खनन कर मुरम लाई गई है और मजदूरों की जगह मशीन से कार्य कराया गया हैं
इनका कहना है
जो बिल्डिंग बन रही है वो पूर्णरूप से सही बन रही है कोई भी डस्ट का प्रयोग नही किया जा रहा है
दीपक डेहरिया - उपयंत्री आर ई एस
ग्रामीण यंत्रकीय विभाग केवलारी