Thursday, January 31, 2019

रेत कारोबारियों की वाजिब मांगों का निराकरण होगा

रेत कारोबारियों की वाजिब मांगों का निराकरण होगा

अवैध उत्खनन रोकना खनिज, वन, पुलिस विभाग की संयुक्त जिम्मेदारी

भोपाल। गोंडवाना समय। 
खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने रेत कारोबारी और भोपाल सैण्ड ट्रक ओनर्स एसोशिएशन के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में कहा कि अवैध उत्खनन रोकना खनिज, वन और पुलिस विभाग की संयुक्त जवाबदारी है। उन्होंने कहा कि रेत कारोबारियों की वाजिब मांगों का निराकरण होगा। बंद पड़ी रेत खदानों को शीघ्र चालू किया जायेगा। अवैध वसूली करने वालों को सख्ती से रोका जायेगा। उन्होंने कहा कि पूरी व्यवस्था को सुधारने के लिए नई रेत नीति शीघ्र लाई जा रही है। मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि पानी से रेत का वजन बढ़ जाता है। रेत सप्लाई में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये। नर्मदा नदी में अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। रेत नीति में कारोबारियों के सुझावों को शामिल किया जायेगा। वर्षों से बिगड़ी व्यवस्था को शीघ्र सुधारा जायेगा। उन्होंने कहा कि बिना रायल्टी की गाड़ियों पर कार्रवाई की जाये। रेत भरने वाली गाड़ी खदान में जाने के बाद निर्धारित समयावधि 4 घंटे में वापिस आना चाहिए। मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि रेत के अवैध संग्रहण पर रोक लगाने के साथ ही नई रेत नीति में विसंगतियों को दूर किया जायेगा। ठेकेदार व्यवस्था शुल्क की रसीद दें। बिना रायल्टी, वाली गाड़ियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाये। मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि ठेकेदार और ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी आपस में बैठकर सहयोगात्मक रवैया अपनाए। शासन के निदेर्शों का पालन कर खदान ऐसे संचालित करें, जिससे शासन की छवि खराब न हो। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर मुझे फोन करें। खदान संचालक मशीन नहीं चलाए। मजदूरों से रेत भरवाए जिससे स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार मिले। बैठक में सचिव खनिज साधन नरेन्द्रसिंह परमार, राज्य खनिज निगम के कार्यपालक संचालक श्री दिलीप कुमार, रेत मंडी व्यापारी एसोसिएशन के सचिव श्री मनीष अजमेरा, ट्रांसपोर्टर श्री प्रवीण सिंह, रेत मंडी इंदौर के अध्यक्ष श्री मोहन शर्मा, संचालक खनिज श्री विनीत कुमार आस्टिन के अलावा खदान संचालक एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Translate