Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर ने किया शिक्षा और ट्रायवल विभाग की सर्जरी

कलेक्टर ने किया शिक्षा और ट्रायवल विभाग की सर्जरी

कलेक्टर ने दिया प्रशासकीय दृष्टि का हवाला वहीं डीईओ चुप

छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।
प्रदेश के कई जिलों में जहां अध्यापक और शिक्षक ट्रांसफर के लिए तरस रहे हैं लेकिन शासन की आॅफलाइन नीति न होने का हवाला दिया जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ के जिले में कलेक्टर निवास शर्मा ने कलेक्टरी और पावर दिखाते हुए शिक्षा विभाग से लेकर ट्रायवल विभाग के शिक्षक  व दो लेखापाल की सर्जरी कर दिया है। प्रशासकीय दृष्टि का हवाला देकर आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से पदस्थ करने का आदेश 18 जनवरी को कर दिया है। सबसे खास बात तो यह है कि प्रतिलिपि कलेक्टर के निज कक्ष,आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग,संभागीय उपायुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग जबलपुर संभाग को भेजी गई है लेकिन आदिम  जाति कल्याण मंत्री,शिक्षा मंत्री और खासकर छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी  मंत्री को नहीं भेजी गई है। जबकि सूत्रों का कहना है कि प्रदेश सरकार के मंत्री होने के नाते उन्हें सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्रतिलिपि भेजी जानी चाहिए थी।

ट्रायवल के 20 और एजुकेशन के 19 शिक्षक व कर्मचारी इधर से उधर-

कलेक्टर के आदेश पर सहायक आयुक्त छिंदवाड़ा द्वारा 16 जनवरी को 20 शिक्षकों का प्रशासनिक दृष्टि का हवाला देते हुए स्थानांतरण किया गया है। जबकि एजुकेशन विभाग के 16 शिक्षक दो लेखापाल ओर एक भृत्य का स्थानांतरण किया गया है। ट्रायवल विभाग द्वारा किए गए ट्रांसफर में सूरजनसिंह मरकाम प्रधान पाठक माध्यमिक शाला छिन्दी से माध्यमिक शाला अतरिया, रामधन धारे प्रधान पाठक माध्यमिक शाला उल्हावाड़ी बिछुआ को माध्यमिक शाला लहगड़ुंआ ,मनोज उइके उच्च श्रेणी शिक्षक माध्यमिक शाला बांकी से कमाशा खमारपानी,पदस्थ किया गया है।  शरद गड़करी उच्च श्रेणी शिक्षक को माध्यमिक शाला गोनी  से माध्यमिक शाला पलासपानी, अवधेश विश्वकर्मा उच्च श्रेणी शिक्षक को माध्यमिक शाला कर्मवरी गुढी से माध्यमिक शाला गूजरघाट पनारा,रामनरेश यूवनाती उच्च श्रेणी शिक्षक प्राथमिक शाला जोगीमुआर से चारखेड़ा,एमएल पवार  सहायक शिक्षक को प्राथमिक शाला गोनी से माध्यमिक शाला थोटामाल , राजू तारन सहायक शिक्षपक  को प्राथमिक शाला छुई खोदरा से प्राथमिक शाला घानाउमरी, लक्ष्मीकांत  डेहरिया सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला पीपरढार से प्राथमिक शाला मोहगांव,वीरबल धुर्वे सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला चोरडोंगरी से प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला सांगाखेड़ा,वीरबल कल्हार सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला भेडियापानी से प्राथमिक शाला झापिया, श्रीराम धातुरकर सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला लोहांगी  से प्राथमिक शाला डोकलीकला,गोवर्धन बोबड़े  सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला तिरमऊ से प्राथमिक शाला बिलावरकला, श्रीमति असीम सेन सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला खुगकाल से प्राथमिक शाला बारूखेड़ा, छन्नु यदुवंशी सहायक अध्यापक तिरमऊ से प्राथमिक शाला बिलावरकला और लखनलाल भलावी अधीक्षक सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला संवलाखेड़ा से प्राथमिक शाला आमाढाना,राजकुमार अधीक्षक एकलव्य सहायक अध्यापक प्राथमिक  शाला सगोनिया का प्राथमिक शाला पौही, मीना तुमडाम अधीक्षक एकलव्य सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला घोरावाड़ीकला का प्राथमिक शाला किल्लाटोला एवं शोभाराम भलावी अधीक्षक चुरीसाजवा सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला पुस्सूढाना  से प्राथमिक शाला चिलक स्थानांतरण किया गया है। शिक्षा विीााग से ओंकार बरकड़े माध्यमिक शाला लछुआ सिंगोडी से  शासकीय माध्यमिक शाला सोनपुर, महेश अग्रवाल उमावि न्यूटन चिखली परासिया से माध्यमिक शाला दबक उमरेठ, सतीशचंद्र  दरबईकर उमावि जाम मोहखेड से माध्यमिक शाला खमरा कुहिया, गुन्डेराव कराडे प्राथमिक शाला बारंगाखुर्द कुण्डाली का प्राथमिक शाला हरनाखेडी कुण्डालीकला, अभय जैन सहायक शिक्षक, माध्यमिक शाला बारंगाखुर्द, कुण्डालीकला से माध्यमिक शाला सिरगोरीखुर्द न्यूटन, मनीष मिश्रा सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला हरनाखेड़ी कुण्डालीकला प्राथमिक शाला बारंगाखुर्द कुण्डालीकला, लक्ष्मा धारे सहायक शिक्षक प्राथ शाला तन्सरामाल उमरानाला से प्राथ शाला बीसापुरकलॉ मोहखेड, श्रीमति उर्मिला धारे सहायक शिक्षक मा वि तन्सरामाल उमरानाला से प्राथ शाला कुकड़ा किरार बीसापुर, संतोष सिंह बघेल सहायक शिक्षक प्राथ शाला लालढाना उमरानाला प्राथ शाला चौरई बैतूल सांवरी बाजार, केशवराव मस्तकार सहायक शिक्षक माध्य शाला उमरानाला मोहखेड़ से प्राथमिक शाला संगम सांवरी बाजार, धमेन्द्र टर्वेकर सहायक शिक्षक प्रा शाला मउ मोहखेड़ से माध्य शाला पंचमढाना सांवरीबाजार, राजेन्द्र साहू सहायक शिक्षक माध्य शाला गोरखपुर उमरानाला माध्य शाला हीरावाड़ी सांवरीबाजार, अब्दुला खान सहायक शिक्षक प्राथ शाला मऊ मोहखेड़ से प्राथ शाला लालढाना उमरानाला, बलवीर सिंह सूर्यवंशी सहायक शिक्षक प्राथ शाला बारंगाखुर्द कुण्डाली से प्राथ शाला कन्हरगांव कुण्डालीकला, प्रमोद नेमा लेखापाल उत्कृष्ट विद्यालय अमरवाड़ा से शास उ मा विद्यालय बनगांव-सारना, मोहन बेलवंशी लेखापाल शास उ मा वि डुंगरिया तीतरा लेखापाल शास उ मा वि डुंगरिया तीतरा, विजय इनवाती सहायक ग्रेड-2 उ मा वि उमरेठ कार्यालय विकासखंड अधिकारी शिक्षा अधिकारी चौरई, राधेश्याम परतेती आक.नि.भृत्य उ मा वि पाठई से उ मा वि मांगुरली पांढुर्णा किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.