Type Here to Get Search Results !

प्रभारी मंत्री ने कहा जिले में होगा अजाक्स कार्यालय

प्रभारी मंत्री ने कहा जिले में होगा अजाक्स कार्यालय 

अजाक्स के वार्षिक कलेण्डर का विमोचन

सिवनी। गोंडवाना समय। सिवनी जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आये म.प्र.शासन के केबिनेट एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे द्वारा अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति अधिकारी/कर्मचारी संघ (अजाक्स)के स्थानीय कार्यक्रम में  वर्ष 2019 के वार्षिक कलेंडर के विमोचन अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित अजाक्स के कर्मचारियो बीच कहा कि जिले में अजाक्स कार्यालय होगा। कार्यकम में वाटिका होटल के  प्रवेश द्वार पर अजाक्स के पदाधिकारियों द्वारा आतिशबाजी कर अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया के पश्चात मंच पर बने भारत रत्न भारतीय संविधान के शिल्पकार डा.बी.आर.अम्बेडकर के स्टेच्यू के समक्ष प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे एवं जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पप्पू खुराना, लखनादौन विधायक योगेन्द्र बाबा, बरघाट विधायक अर्जुन सिंह ककोडिया, केवलारी के पूर्व विधायक ठा.रजनीश सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन चंदेल, राजा बघेल, संजय बघेल एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर क्रमश: माल्यार्पण किया । कार्यकम के प्रारंभ में जिलाध्यक्ष संतकुमार मर्सकोले, प्रांतीय प्रतिनिधि डाँ.मनीष शेन्डे, संभागीय अध्यक्ष डाँ.डी.एस. मार्को, बरघाट तहसील अध्यक्ष कोमल गढ़पाल, घंसौर अध्यक्ष बी एल भलावी, केवलारी अध्यक्ष ओमकार सिंह तिड्गाम, लखनादौन अध्यक्ष राजेश डहेरिया, कुरई अध्यक्ष प्रदीप उइके, सिवनी अध्यक्ष श्रीमती उमा मर्सकोले, अरविंद करोसीया, प्रदीप राय, विजय शेन्डे, पंकज सिरशाम, शील चंद कुरचे द्वारा अतिथियों का पुष्प मालाओ से स्वागत किया गया । इसके पश्चात जिलाध्यक्ष संतकुमार मर्सकोले द्वारा प्रतिवेदन वाचन किया गया ।

कांग्रेस सरकार हमेशा अजाक्स और कर्मचारियों की रही है पक्षधर


प्रभारी मंत्री व अतिथियों द्वारा अजाक्स के वर्ष 2019 के वार्षि कलेंडर का विमोचन कर अतिथियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गये । जिसमे बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने कहा कांग्रेस सरकार हमेशा से अजाक्स और कर्मचारियो की पक्षधर रही है । कर्मचारियो की समस्याओ का शीघ्र निराकरण किया जाएगा । प्रभारी मंत्री ने कहा की पूर्व में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक जिले में अजाक्स कार्यालय खोले जाने का आदेश पारित किया था । इसके तहत  जिले के अजाक्स संघ की मांग पर शीघ्र ही जिले में अजाक्स संघ कार्यालय प्रदाय किया जएगा एवं पदोन्नति में आरक्षण बैकलॉग के पदों को शीघ्र भरने, आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के इसी वर्ग के होने एवं तहसील व जिले में रोस्टर का कड़ाई से पालन करने की संघ की मांग पर अमल करने हेतु संघ को आश्वस्त किया ।

सिद्धार्थ बुध बिहार समिति में होगा नलकूप खनन

साथ ही सिद्धार्थ बुद्ध विहार समिति के पदाधिकारी कोमल गढ़पाल एंव डॉ.मनीष शेण्डे के अनुरोध पर प्रभारी मंत्री ने मौके पर उपस्तिथ पी एच ई के अधिकारियो को सिद्धार्थ बुद्ध विहार में एक सप्ताह के भीतर नलकूप उत्खनन करने के आदेश की घोषणा की गईं । कार्यकम के अंत में जिला कोषाध्यक्ष कृषि विभाग के अनुविभगीय अधिकारी मोरेश नाथ द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियो एवं अतिथियों के साथ  जनप्रतिनिधि नेतागणों द्वारा कार्यकमको सफलता प्रदान करने व पूर्ण उपस्तिथि के लिए आभार व्यक्त किया गया । कार्यकम का सफल संचालन अजाक्स के जिला सचिव विजय शेण्डे एवं बरघाट तहसील अध्यक्ष कोमल गढ़पाल  द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद करोसिया, संदीप चौहान, शीलचंद कुरचे आडिटर, असन्त कुमरे राधेश्याम कुर्संगे, डी एल उइके, रघुवंशा पंद्रे, एस डी टेकाम, रमान शाह आरमो, अशोक हिरकने, के कूसरे, चंदन मर्सकोले, अनिल सैलाम, भुमेस्वरी डहेरिया, सोमबती टेकाम, शिवानी टेकाम, प्रियंका ठाकुर, व्ही के बोरकर, मुकेश मर्सकोले, रिंकू चौहान एवं अन्य साथियो का योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.