Type Here to Get Search Results !

अधिकारियों की परिचात्मक बैठक लेकर प्रभारी मंत्री ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

अधिकारियों की परिचात्मक बैठक लेकर प्रभारी मंत्री ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

सिवनी। गोंडवाना समय। 
मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। जिसमें विधायक बरघाट अर्जुन काकोडिया, विधायक लखनादौन योगेन्द्र सिंह, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अढायच, पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार, अपर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती मंजूषा राय सहित सभी अनुविभागीय अधिकारियों व जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही। प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे द्वारा आयोजित बैठक में अधिकारियों से चर्चा कर शासन की महत्वाकांक्षी महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति तथा प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने जिले में हुई कम वर्षा से पेयजल समस्या एवं फ्लारोईड युक्त पानी की समस्या को लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जलआपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण जिले में पेयजल व्यवस्था हेतु विशेष प्रयास किये जाये।  समस्या वाली बसाहटों को चिन्हांकित करें तथा नये जल स्त्रोंतों के लिये प्रयास कर प्रस्ताव बनाकर भेजे जायें। फ्लोराइड युक्त पेय जल की समस्या के निदान के लिये ट्रीटमेंन्ट प्लाट लगाये तथा ग्रामीण जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाये। सभी प्रगतिरथ नलजल योजना का कार्य जल्द पूर्ण किया जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी को मीजल्स रूबेला अभियान को लेकर निर्देश दिये कि 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को एम.आर. का टीका लगाया जाना सुनिश्चित करें। जिसमें शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग पूरा सहयोग करें। इसी तरह स्वास्थ्य केन्द्रों में शासन के निदेर्शानुरूप सभी नि:शुल्क दवाईयां उपलब्ध हो तथा राज्य बीमारी सहायता में प्रत्येक गरीब जरूरतमंद को लाभांवित किया जाये। प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा किया। जिस पर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि सम्पूर्ण जिले में राष्ट्रीयकृत, ग्रामीण सहकारी बैंक तथा सहकारी बैंक के कुल 1 लाख 18 हजार किसानों को चिन्हांकित किया जा चुका है। जिन्हें लगभग 6 करोड रुपए ऋण माफी का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग, ग्रामीण पंचायत विभाग के माध्यम से पात्र कृषकों से पात्रतानुसार हरे, सफेद तथा गुलाबी रंग के आवेदन पत्रों में आवेद प्राप्त किया जा रहा है। जिसे आॅन लाईन फीडिंग भी किया जा रहा है। सहकारी बैंकों के साथ ही सभी संबंधित बैंक ब्राांचों में आधार फीडिंग के लिये अलग काउंटर बनाया गया है। तथा ग्रामों में मुनादी कराकर किसानों को योजना की जानकारी दी जा रही है। प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे द्वारा जिला प्रशासन की अब तक की गई कार्यवाही के लिये हर्ष व्यक्त किया तथा उन्होंने संबंधित अधिकारियों से सर्वप्राथमिकता से इस योजना में कार्य करने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि लोक सभा आचार संहिता के पूर्व किसानों के खातों में राशि पहुंचे । इस कार्य योजना से कार्य करें इसमें कोई कोताही न बरती जाये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.