Sunday, February 24, 2019

गोंडवाना समय के तेलंगाना विशेषांक का विमोचन

गोंडवाना समय के तेलंगाना विशेषांक का विमोचन

तेलगांना/असीफाबाद। गोंडवाना समय। 
गोंड जन क्रांतिकारी कोमराम भीम (असिफाबाद) के नाम पर बसे जिले में गोंडवाना गोंड महासभा का 14वां राष्ट्रीय महाअधिवेशन 23 फरवरी से प्रारंभ हुआ। जो की 25 फरवरी तक चलेगा इस दौरान पूरे देश से धर्म, संस्कृति, रीति-रिवाज, परम्परा आदि सामाजिक, संवैधानिक विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी जहां पर लाखों की संख्या में जनजाति समुदाय के सगाजन उपस्थित रहेंगे। इस दौरान महाअधिवेशनके प्रथम दिन 23 फरवरी को गोंडवाना समय समाचार पत्र द्वारा तेलंगाना विशेषांक प्रकाशित किया गया। जिसका विमोचन कार्यक्रम में किया गया।
प्रथम दिवस पर कार्यक्रम के दौरान गोंडवाना गोंड महासभा का 14 वां राष्ट्रीय अधिवेशन स्थान कुमराम भीम आसिफाबाद तेलंगाना में प्रथम दिवस 23 फरवरी को पूरे देश भर से आए समाज प्रमुख द्वारा कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार /प्रस्ताव प्रस्तुत किए गये । इस अवसर पर गोंड़वाना गोंड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिशुपाल शोरी, विधायक कांकेर,  श्री आत्राम सक्कु विधायक कुमाराम भीम आसिफाबाद, श्री जी आर राणा अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग, कोवा लक्ष्मी पूर्व विधायक, गुरु चरण नायक पूर्व विधायक झारखंड, सीदाम आरजू, एस आर नेताम, आर एन ध्रुव, के एम मैत्री, दिवाकर पेंदाम, तरुण नेताम, एच के सिंह उईके, जय सिंह राज, गीता नेताम सहित भारी संख्या में समाज प्रमुख गण उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Translate