Type Here to Get Search Results !

दो माह में ही कांग्रेस सरकार के वादों और नाकामियों की खुल गई पोल

दो माह में ही कांग्रेस सरकार के वादों और नाकामियों की खुल गई पोल 

किसानों की धान तत्काल तुलवाकर कराये भुगतान

बरघाट। गोंडवाना समय। 
जिला भाजपा द्वारा शनिवार 23 फरवरी को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बरघाट में किसानों की समस्याओं को लेकर धरना दिया गया । साथ ही इस संबंध में एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा जाकर किसानों की धान तत्काल तुलवाकर उन्हें भुगतान किए जाने की मांग भी की गई । इस धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कृषकों, आमजनों एवं भाजपा कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम तिवारी ने कहा कि ,प्रदेश सरकार ने किसानों के हितों की बात करके उन्हें छला है । दो माह में ही इस सरकार के वादों और नाकामियों की पोल खुल गई है। इस धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सांसद बोध सिंह भगत ने कहा कि किसान स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहा है । बरघाट की मंडियों में हजारों किव्टंल धान बिना तुले पड़ी है । कांग्रेस ने किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया है । यहां से कांग्रेस के विधायक हैं किंतु उन्होंने अपने ही क्षेत्र के किसानों की अनदेखी कर शासन प्रशासन से उनकी समस्याओं को सुलझाने में कोई पहल करना उचित नहीं समझा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रहे नरेश बरकड़े एवं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती गोमती ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक पहले क्षेत्र में पेंच का पानी लाने के लिए आंदोलन कर रहे थे आज वह खामोश हो गए हैं । उन्हें किसानों की परेशानियां नही दिख  रही है।
कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल है। उन्होंने ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने गरीबों को संबल योजना के माध्यम से बल देने का काम किया, लेकिन कांग्रेस सरकार आते ही संबल योजना का लाभ वंचित गरीबों को मिलना बंद हो गया है। स्वेच्छानुदान और राज्य बीमारी सहायता का लाभ जनता को नही मिल पा रहा है। गरीब जनता त्रस्त और सरकार के मंत्री सिर्फ ट्रांसफर पोस्टिंग में मस्त है, उन्हें गरीबों की कोई चिंता नही है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस को पूरी तरह समझ चुकी है। आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता इसका जवाब कांग्रेस को जरुर देगी। भाजपा मिडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से  सर्वश्री अजय त्रिवेदी, विमला वरकडे, नेमीचंद बोपचे मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ठाकुर, परमानंद देशमुख, नीलकंठ तिवारी, बृजलाल सूर्यवंशी, नवल सिंह कटरे, राजू डहरवाल , दीनदयाल बिसेन  ,भारत देशमुख पूर्व युवा मोर्चा जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह राजपूत, वैभव पवार , हेमंत रंहागडाले, महादेव तेकाम, देवेन्द्र राहंगडाले, संजय सोनी, शुभम राजपूत, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पार्टी के पदाधिकारी, वरिष्ठ जन एवं भारी संख्या में कृषक बंधु उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.