Type Here to Get Search Results !

छपारा की प्रमुख समस्याओं को लेकर कलेक्टर को पत्रकारो ने सौंपा ज्ञापन

छपारा की प्रमुख समस्याओं को लेकर कलेक्टर को पत्रकारो ने सौंपा ज्ञापन

छपारा। गोंडवाना समय। 
नगर में विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को 11 बिंदुओं का एक ज्ञापन गुरुवार को स्थानीय नागरिक व स्थनीय पत्रकारों के द्वारा सौंपा गया । गुरूवार को औचक निरीक्षण के तहत अचानक पहुंचे कलेक्टर प्रवीण अढायच से स्थानीय नागरिक और पत्रकार पहुंचे जहां उन्होंने नगर की मुख्य समस्याओं के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया। ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को छपारा में पसरी समस्याओं और अव्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी है। जिसमें टेंडर होने के बाद भी ब्रिटिश कालीन पुल को तोड़कर नए पुल का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। इसके अलावा छपारा मुख्यालय में सैकड़ों परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। छपारा में खाद बीज कीटनाशक दवाओं में प्राइवेट विक्रेताओं के द्वारा मनमानी करते हुए किसानों को बिना बिल दिए मनमानी से ठगा जा रहा है। आधार कार्ड अपडेशन नवीनीकरण कोई व्यवस्था नहीं है। आमजन को आधार कार्ड बनवाने का अपडेशन कराने के लिए भटकना पड़ रहा है। जिसको लेकर भी ज्ञापन में मांग की गई है। जल आवर्धन योजना के तहत पिछले 6 वर्षों से इंटकवैल निर्माण का कार्य किया जा रहा है जो आज भी पूर्ण नहीं हो पाया है। नगर में क्षत-विक्षत पाइप लाइन से पेयजल की सप्लाई की जा रही है जिससे घरों में दूषित पानी सप्लाई हो रहा है। वहीं इंटकवेल 6 वर्षों में भी पूर्ण नहीं हो पाया है जिसको लेकर कार्यवाही की मांग की गई है। इसके साथ ही 11 नंबर के बिंदु में यह भी कहा गया है कि ग्राम पंचायतों पर ठेकेदारी प्रथा के माध्यम से अलग अलग योजनाओं से घाट निर्माण स्टाप डेम निर्माण पुलिया निर्माण आदि लाखों की लागत से किए जा रहे हैं। शासकीय नियमों को ताक में रखकर  शासन की धनराशि का बंदरबांट किया जा रहा है। शासन की योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है। निर्माण कार्य के नाम पर शासन को जमकर पलीता लगाया जा रहा है। छपारा नगर में कचरा फेंकने की समस्या को लेकर  भी शिकायत की गई छपारा की निकलने वाली गंदगी को फेंकने के लिए स्थान सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई वहीं ज्ञापन के माध्यम से छपारा को नगर परिषद का दर्जा प्राप्त होने के बाद भी नगर परिषद आगामी चुनाव किए जाने या प्रशासनिक कार्रवाई किए जाने कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं उक्त मामले की संज्ञान में लेकर आमजन को जानकारी प्रेषित करने की मांग की गई वहीं छपारा की समस्याएं पर जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा कोई कार्यवाही नई की जा रही है।ऐसे अनेकों मामलों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.