नहर की पुलिया का घटिया निर्माण
सिवनी। गोंडवाना समय।नहर निर्माण कम्पनी द्वारा एक साल पहले बिहिरिया गांव के पास ग्रामीणों की आवाजाही के लिए पुलिया का निर्माण किया है उसमें कम्पनी ने लापरवाही कर घटिया निर्माण को अंजाम दे दिया है। पुलिया में तरीके से मसाला नहीं डाला गया है। जो मसाला डाला गया है
उसमें सीमेंट और रेत की मात्रा कम है आलम ये है कि पुलिस की छत पर गिट्टी ही गिट्टी और लोहे की राड अलग ही बाहर दिखाई दे रही है। इसके अलावा पुलिया में कई खामियां अलग ही दिखाई दे रही है जो कि लोगों को तो नजर आ रही है लेकिन पेंच परियोजना का क्रियान्वयन कर रहे तकनीकी अधिकारियों को नजर नहीं आ रही है।
No comments:
Post a Comment