प्लांट प्रबंधन नहीं सुन रहा,आप ही सड़क बनवा दो साहब
घंसौर। गोंडवाना समय।आदिवासी विकासखंड घंसौर में प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अढायच से पहुंचे तो क्रांति एकता परिषद के सदस्यों एवं उनके साथ घंसौर रेस्ट हाउस में मुलाकात किया । तब ग्रामीणों ने जर्जर हो चुके घंसौर व्हाया जबलपुर सड़क को लेकर कलेक्टर साहब से सड़क निर्माण की मांग रखते हुए सौपे गये ज्ञापन में बताया कि घंसौर से जबलपुर रोड लगभग 13 किलोमीटर गोरखपुर ग्राम तक झाबुआ पावर प्लांट के ओवरलोड वाहनों के परिवहन के कारण जर्जर हो चुकी है। जिसके चलते प्रतिदिन वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं उक्त मार्ग के निर्माण की जिम्मेदारी पावर प्लांट प्रबंधन थी लेकिन प्लांट प्रबंधन के द्वारा सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है । सड़क का निर्माण नहीं होने के चलते दर्जनों ग्रामों के लोगों को आर्थिक एवं समय की बर्बादी का सहन करना पड़ रहा है। दर्जनों ग्रामों के छात्र-छात्राएं भी इसी मार्ग से शिक्षा ग्रहण करने आवागमन करते हैं । इसके साथ ही घंसौर अस्पताल से गंभीर मरीजों को जब मेडिकल जबलपुर रेफर किया जाता है तो इसी जर्जर मार्ग से होकर जाने में कई घंटों का समय लग जाता है । कई बार समय पर मरीजों के जबलपुर अस्पताल नहीं पहुंच पाने के चलते प्रतिवर्ष दर्जनों मौतें रास्ते में ही हो जाती हैं । ग्रामीणों ने उक्त मार्ग के निर्माण को अति आवश्यक बताते हुए शीघ्र कदम उठाने की मांग रखी। वहीं जिला कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सोमवार को प्लांट प्रबंधन को जिला कलेक्टर कार्यालय सिवनी में तलब करने के निर्देश दिए हैं । जिला कलेक्टर ने बताया है कि ग्रामीणों की मांग के अनुसार पावर प्लांट प्रबंधन को नोटिस जारी करने के साथ ही सड़क के निर्माण के संबंध में निर्देश जारी किए जाएंगे। जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अढायच गुरुवार 21 फरवरी को घंसौर औचक निरीक्षण में पहुंचे थे जहां घंसौर के विश्राम गृह में अल्प विश्राम के दौरान ग्रामीणों से रूबरू हुए।
No comments:
Post a Comment