Type Here to Get Search Results !

अधीक्षक निलंबित, दो कर्मचारी वेतन वृद्धि रोकी तो प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस जारी

अधीक्षक निलंबित, दो कर्मचारी वेतन वृद्धि रोकी तो प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस जारी

सिवनी, छपारा, लखनादौन, घंसौर में स्कूलों में कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण  

बण्डोल व धनौरा छात्रावास अधीक्षक को निलंबित करने के दिये निर्देश 

शासकीय शालाओ एवं छात्रावासों का औचक निरीक्षण कर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही किया है । 

सिवनी। गोंडवाना समय। 
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा गुरूवार 21 फरवरी को सिवनी, लखनादौन तथा घंसौर विकासखंड के शासकीय शालाओ एवं छात्रावासों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जहाँ उन्होंने कर्मचारियों की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त कर सम्बंधित पर कार्यवाही के निर्देश दिये साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियो को प्रोत्साहित किया। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंडोल एवं छात्रावास का निरीक्षण कर अधीक्षक को निलंबित करने के दिये निर्देश शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंडोल में आयोजित 10 बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं का कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा अवलोकन किया गया तथा व्यवस्थाओं में अपेक्षित सुधार के निर्देश प्राचार्य को दिए। इसी तरह शासकीय बालक छात्रावास बंडोल के अधीक्षक श्री बद्री सिंह धुर्वे के अनुपस्थित पाए जाने पर तथा शराब पीने की शिकायत की सत्यता के आधार पर अधीक्षक श्री बद्री सिंह धुर्वे को निलम्बित करने के निर्देश दिए।

वेतन वृद्धि रोकने तथा प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी 

इसी तरह कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय छपारा के निरीक्षण में पर्याप्त साफ सफाई नही पाए जाने, शौचालय में ताला लगा पाए जाने तथा बच्चो द्वारा प्रश्नों के उत्तर न देने पाने पर प्राचार्य श्री ए.पी. तवारी एवं शिक्षक श्री ड़ी.पी. यादव की वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए। साथ ही सभी शिक्षको को अध्यापन कार्य को पूरी गंभीरता से  लेते हुई कमजोर बच्चो पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उत्कृष्ट विद्यालय लखनादौन के निरीक्षण में उन्होनें छात्र  छात्राओं की परीक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया तथा पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था न होने पर प्राचार्य श्री गौर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये े इसी तरह  मॉडल स्कूल लखनादौन में उन्होंने उन्होने छात्र छात्राओं से गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान के प्रश्न कर शैक्षणिक गुणवत्ता को जाना तथा निरीक्षण के दौरान उपस्थित एएनएम से मीजल्स रूबेला अभियान अंतर्गत  स्कूली एवं आॅगनबाडी  बच्चो को लगाए जा रहे टीके  तथा अन्य विभागीय अभियानों की जानकारी प्राप्त कर मैदानी अमले द्वारा किये जा रहे कार्यो का जाना तथा रिकार्ड संधारण का अवलोकन किया ।

घंसौर विकासखण्ड एकलव्य विद्यालय एवं छात्रावासों का किया निरीक्षण 

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अपने दौरा कार्यक्रम अंतर्गत दूरस्थ आदिवासी अंचल घंसौर पहुँचे। जहाँ उन्होंने शासन द्वारा संचालित विशेष एकलव्य विद्यालय एवं छात्रावासों का निरीक्षण किया । कलेक्टर प्रवीण सिंह ने विद्यालय की लाइब्रेरी व प्रयोगशाला का अवलोकन कर व्यवस्थाओं को जाना। उन्होंने पिछले परीक्षा परिणामो को लेकर शिक्षको को अधिक प्रयास कर शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने के निर्देश दिए। जिसके लिए आवश्यक प्रयास कर तरिक्त कक्षाएं लगाने एवं कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।
छात्रावासो के निरीक्षण में उन्होंने विशेष रूप से छात्र छात्राओं की सुविधाओं एवं साफ सफाई का अवलोकन किया। विकासखंड धनौरा के उत्कृष्ट बालक छात्रावास साजपानी के निरीक्षण के दौरान अधीक्षक श्री राजनेगी अनुपस्थित पाये गए तथा छात्रों को भी तय मीनू अनुसार भोजन न मिलने तथा पर्याप्त साफ सफाई का अभाव पाए जाने को लेकर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने अधीक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.