Type Here to Get Search Results !

शहीद हुये जवान के परिजनों को भी नहीं मिलेगी पेंशन

शहीद हुये जवान के परिजनों को भी नहीं मिलेगी पेंशन

शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब उनके परिजनों को पेंशन मिलेगी 

एनएमओपीएस ने किया एक आंदोलन शहीदों के नाम 

सिवनी। गोंडवाना समय।
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन संपन्न पुरानी पेंशन बहाली के लिये श्री परमानंद डेहरिया के नेतृत्व में रविवार को कचहरी चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया । जिसमें समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने कचहरी चौक में धरना व रेली निकालकर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला सहायक प्रभारी इश्तियाक अहमद बेग ने बताया कि भारत सरकार ने सन 2004 में अध्यादेश लाकर पुरानी पेंशन स्कीम बंद कर दिया है । जिसके कारण भारत के 60 लाख केंद्र वा राज्य कर्मचारी अधिकारी पुरानी पेंशन स्कीम पानी के हक से वंचित हो गए । भारत के समस्त केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारी अधिकारी में भारी असंतोष निराशा व आक्रोष व्याप्त है। मध्यप्रदेश शासन में 2005 में पुरानी पेंशन स्कीम बंद कर दिया है । जिससे 6.5 लाख राज्य कर्मचारी अधिकारी पुरानी पेंशन स्कीम के लाभ से वंचित है । मध्य प्रदेश शासन ने न्यू पेंशन स्कीम सन 2005 से लागू की है । जिसमें अनेकों विसंगति है इसका लाभ मध्य प्रदेश राज्य के अधिकारी कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से नहीं मिला है । समस्त शासकीय अधिकारी कर्मचारी में असंतोष के साथ निराशा में है।

माननीय सर्वोच्च न्यायालय में भी कहा पेंशन बुढ़ापे का सहारा है 

माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने कर्मचारी अधिकारी के संबंध में टिप्पणी की है उनकी पुरानी पेंशन स्कीम परिवार पेंशन भारत एवं राज्य सरकारों को बहाल किए जाना चाहिए जो इनका हक है सरकार की सामाजिक जिम्मेदारी है और कर्मचारी अधिकारियों के बुढ़ापे का सहारा है । न्यू पेंशन स्कीम पात्रता वाले केंद्र एवं राज्य के समस्त पेंशन विहीन अधिकारी-कर्मचारी नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के माध्यम से आपके समक्ष पुरानी पेंशन स्कीम बहाली का विनम्रता पूर्वक प्रस्ताव रखते हैं ताकि कर्मचारी अधिकारी की सेवानिवृत्ति उपरांत इनका शेष जीवन एवं परिवार का भरण-पोषण सम्मान पूर्वक हो सके पुरानी पेंशन बहाली की आवश्यकता है ।

शहीदों के परिजनों को मिले पेंशन

रविवार 17 फरवरी को श्री प्रभात मिश्रा तहसीलदार सिवनी की उपस्थिति में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई । दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि वे सब जवान भी पेंशन योजना से वंचित है उन्हें भी पेंशन प्राप्त नहीं होती है । इनके लिए भी ज्ञापन दिया गया और प्रधानमंत्री राष्ट्रपति जी से अपील की गई कि सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी कि इनकी पुरानी पेंशन तत्काल बहाल की जाए जो इनके परिवार के हित में होगी यही इन शहीदों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी भारत के करोड़ों देशवासियों की भावना है ।

इसी तारतम्य में धरना स्थल पर पुरानी कर्मचारी संगठन में आकर एनएमओपीएस को समर्थन दिया जिसमें श्री प्रदीप राय अध्यक्ष भी अधिकारी कर्मचारी महासंघ जिला सिवनी, श्री सुरेश दुबे अध्यक्ष कांग्रेस, श्री अनिल शर्मा अध्यक्ष शिक्षक, संतकुमार मर्सकोले अध्यक्ष सिवनी, एस के. सोलंकी एवं बलराम नामदेव लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ प्रांतीय महासचिव, एम आर फारुख खान एनएमओपीएस, श्री नरेंद्र ठाकुर अध्यक्ष वन कर्मचारी संघ सिवनी, श्री विपनेश जैन अध्यक्ष राज्य अध्यापक संघ जिला सिवनी, शकील अहमद अंसारी अध्यक्ष आजाद अध्यापक संघ, श्री कपिल बघेल अध्यक्ष आजाद अध्यापक शिक्षक संघ, श्री राजेश कुमार दुबे अध्यक्ष पॉलिटेक्निक एनपीएस कर्मचारी संघ, एनएमओपीएस जिला अध्यक्ष श्री कपिल सनोडिया, श्री गजेंद्र बघेल, श्री गुरुप्रसाद जंघेला, श्री बृजमोहन सनोडिया, श्री मदन सिंह अय्यर, श्री रोहित शुक्ला, श्री अतुल ठाकुर, श्री उमेश सनोडिया, श्री संतोष बढ़कर, श्री सुनील राय, श्री सी एम राहंगडाले, श्री चिंतामन सनोडिया, श्री कमलेश परिहार, श्री चित्तौड़ सिंह कुशराम, श्री अजय गजभिए, मिर्जा जाहिद बैग, उस्मान खान अब्दुल मालिक खान, सारिक खान,  श्री देवेश हनमंत, श्री मुकेश नेमा, श्री पंकज तिवारी, श्री मुकेश नामदेव, श्री मनीष जंघेला, श्रीमती शमशुन निशा खान, सुनंदा ठाकरे, शबाना खान, रश्मि नामदेव, संगीता ठाकरे, श्रीमती सरोज मरावी, सुषमा यादव, रेखा परिचय, एस खान, रंजना चौहान आदि अन्य साथी सम्मिलित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.