Type Here to Get Search Results !

आतंकी हमले में शहीद हुये वीर जवानों की दी श्रद्धांजलि

आतंकी हमले में शहीद हुये वीर जवानों की दी श्रद्धांजलि

सिवनी। गोंडवाना समय। 
मेहरा समाज महासंघ सिवनी द्वारा जिला कार्यालय में शहिद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सामाजिक बंधुगण उपस्थित हुए । सभी ने वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रख कर अमर जवान शहीदों का जयकारा लगाकर नमन करते हुये शहीदों को याद किया ।
इस अवसर पर समाज श्री राजेश डहेरिया लुघरवाड़ा संरक्षक, श्री राकेश कुमार झारिया संरक्षक, श्री महेश मंद्रा डहेरिया जिला अध्यक्ष, श्री मानकचंद डहेरिया जिला सचिव, श्री संतोष नागरे जिला सहसचिव, श्री मोहर सिंह नागले जिला कोषाध्यक्ष, श्री सुमेर डहेरिया नगर अध्यक्ष, श्रीमती दुर्गेश नंदनी जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, श्री सुनील डहेरिया जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, श्री राम बंटू डहेरिया कार्यकारी अध्यक्ष, श्री लक्ष्मी नारायण डहेरिया जिला अध्यक्ष डहेरिया समिति, श्रीमती पार्वती डहेरिया जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ डहेरिया समिति, श्री ओमप्रकाश डहेरिया, श्री जी एस चिरोंजे, श्री राजेश डहेरिया, श्री समपत लाल डहेरिया, श्री संतोष डहेरिया, श्री विनोद डहेरिया, श्री रवि डहेरिया, श्री रामदयाल बछलिया, मनोहर डेहरिया राष्ट्रीय संगठन सचिव सहित अन्य पदाधिकारी व समाजिक सदस्य उपस्थित रहे ।

प्रतिभा खोज परीक्षा का परिणाम 19 फरवरी को होगा घोषित

मेहरा समाज महासंघ के द्वारा प्रतिवर्ष समाज के विद्यार्थियों में प्रतियोगिता परिक्षाओं का आयोजन कराने के पीछे यह प्रमुख उद्देश्य रहता है कि भविष्य में रोजगार से संबंधित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में समाज के विद्यार्थियों का मनोबल बढ़े और उनका उत्साह बढ़ाया जाता है । मेहरा समाज महासंघ के द्वारा आयोजित की गई प्रतिभा खोज परीक्षा के परिणाम 19 फरवरी 2019  को घोषित किया जायेंगे । इसी दिन विशेष कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक मंगल भवन, गंगानगर सिवनी में आयोजित किया गया है । मेहरा समाज महासंघ द्वारा आयोजित की गई प्रतिभा खोज परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परिक्षार्थी 19 फरवरी 2019 को 11 बजे तक पहुंचने की अपील की गई है । वहीं जिले में प्रवीण सूची में आने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.