वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश कार्यकरिणी की बैठक सम्पन्न
संपूर्ण घटकों का युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन सिवनी में होगा आयोजित
सिवनी। गोंडवाना समय।वैश्य महासम्मेलन के संपूर्ण घटकों के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन सिवनी में आयोजित होगा । वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक जबलपुर में प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में विगत कार्यकारिणी की बैठक से किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी 3 माह की कार्य योजना तैयार की गई । जिसमें विशेष रूप से 1 मार्च से 31 मार्च तक विशेष रूप से सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया । वैश्य महासम्मेलन के आगामी दिनों में संगठनात्मक सक्रियता और समाज को संगठित करने के लिए विभिन्न स्तर पर सम्मेलन आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। प्रदेश कार्य समिति में सिवनी जिले से 17 आजीवन सदस्यता फॉर्म सौपे गए। इस अवसर पर प्रदेश स्तर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र की संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी योजनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए । प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सिवनी जिले से जिला प्रभारी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री मनीष अग्रवाल, जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश सराफ एवं छिंदवाड़ा जिले से प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी, जिला प्रभारी प्रभु नारायण नेमा, जिलाध्यक्ष रमेश जाखोटिया एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीरज भारद्वाज, बालाघाट जिले से संभागीय अध्यक्ष श्री सत्यनारायण अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष श्री सुभाष गुप्ता शामिल हुए ।