खैरी का आंगनबाड़ी भवन देखने पहुंची महिला बाल विकास विभाग की टीम
सिवनी। गोंडवाना समय।आंगनबाड़ी भवन का घटिया,निर्माण कच्ची मिट्टी उथली नींव शीर्षक से गोंडवाना समय की टीम द्वारा खैरी ग्राम पंचायत में बनाए जा रहे आंगनबाड़ी भवन का समाचार प्रकाशित करने के बाद जिला परियोजना एवं कार्यक्रम अधिकारी लक्षमी धुर्वे के निर्देश पर महिला बाल विकास विभाग की टीम शनिवार को खैरी गांव पहुंची थी।
महिला बाल विकास विभाग की टीम ने भी माना की कच्ची माटी का क्षेत्र है और नीव उथली में है। हालांकि ग्राम पंचायत में टीम को न सरपंच तो मिली लेकिन इंजीनियर और सचिव दोनों नहीं थे। मौके पर पहुंची महिला बाल विकास विभाग की टीम को भी सरपंच अलग-अलग जवाब देते नजर आई। सरपंच का कहना था कि उन्होंने पहले गड्ढे खोद लिए थे लेकिन बाद में जब इंजीनियर मेडम आई तो उन्होने फिर से गड्ढे यह कहकर खुदवाऐ कि गड्ढे छोटे और संकरे है।
No comments:
Post a Comment