Sunday, February 17, 2019

खैरी का आंगनबाड़ी भवन देखने पहुंची महिला बाल विकास विभाग की टीम

खैरी का आंगनबाड़ी भवन देखने पहुंची महिला बाल विकास विभाग की टीम

सिवनी। गोंडवाना समय। 
आंगनबाड़ी भवन का घटिया,निर्माण कच्ची मिट्टी उथली नींव शीर्षक से गोंडवाना समय की टीम द्वारा खैरी ग्राम पंचायत में बनाए जा रहे आंगनबाड़ी भवन का समाचार प्रकाशित करने के बाद जिला परियोजना एवं कार्यक्रम अधिकारी लक्षमी धुर्वे के निर्देश पर महिला बाल विकास विभाग की टीम शनिवार को खैरी गांव पहुंची थी।
महिला बाल विकास विभाग की टीम ने भी माना की कच्ची माटी का क्षेत्र है और नीव उथली में है। हालांकि ग्राम पंचायत में टीम को न सरपंच  तो मिली लेकिन इंजीनियर और सचिव दोनों नहीं थे। मौके पर पहुंची महिला बाल विकास विभाग की टीम को भी सरपंच अलग-अलग जवाब देते नजर आई। सरपंच का कहना था कि उन्होंने पहले गड्ढे खोद लिए थे लेकिन बाद में जब इंजीनियर मेडम आई तो उन्होने फिर से गड्ढे यह कहकर खुदवाऐ कि गड्ढे छोटे और संकरे है।

आखिर क्यों तकनीकी अधिकारी नहीं कर रहे जांच

महिला बाल विकास विभाग के मद की राशि होने  के कारण विभागीय अधिकारी तो मौके पर जांच करने के लिए चले गए। हालांकि तकनीकी ज्ञान उन्हें नहीं लेकिन जिन तकनीकी अधिकारियों को ज्ञान है वे क्यों खबर प्रकाशित होने के बावजूद जांच करने के  लिए नहीं पहुंचे यह सवाल खड़ा हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

Translate