Sunday, February 3, 2019

आदिवासियों की आड़ में घंसौर में राजनैतिक षडयंत्र शुरू

आदिवासियों की आड़ में घंसौर में राजनैतिक षडयंत्र शुरू

प्रशासन उठाये सख्त कदम

सिवनी। गोंडवाना समय।
जनजाति बाहुल्य विकासखंड घंसौर में कहने को तो सर्वाधिक संख्या आदिवासियों की है लेकिन राजनीति की आड़ में माल कमाने वाले कुछ आदिवासियों को साथ में लेकर या पर्दे के पीछे पूरा खेल खेलते है । राजनीतिक दुकानदारी और व्यापार के माध्यम से कुछेक नेता अपना धंधा व्यापार खुल्लम खुला करते है यदि कहीं दिक्कत परेशानी आती है तो फिर आदिवासी समाज के कुछ लोगों का सहारा लेकर आपस में ही भिड़ाने का करते है । राजनीति की आड़ में व्यापार करने वाले नेता आपस में भी आदिवासियों को लड़ाने में कोई संकोच नहीं करते है । घंसौर ब्लॉक में झोपड़ियों में रहने वाले और कटोरा लेकर आये कुछ नेतानुमा राजनीति की आड़ में आज करोड़पति बन गये है । आदिवासियों की योजनाओं में राजनीति की आड़ खुली डकेती डालकर सफेदपोश डाकू बने हुये है । राजनीति की आड़ में इनका व्यापार व्यवसाय तो रात दिन बढ़ ही रहा है साथ में आदिवासियों के हितेषी होने का दावा भी ऐसे रखते है । घंसौर में राजनीतिक डाकुओं के चेहरों को अंगूलियों में गिने जा सकते है लेकिन राजनीतिक चकाचौंध के आगे सब कुछ फीका फीका ही नजर आता है । घंसौर ब्लॉक में गिने चुने चेहरे अपने अपने राजनीतिक आकाओं के संरक्षण में लूटपाट और डकैती के अलावा कुछ नहीं कर रहे है । आदिवासियों के विकास, कल्याण के लिये आने वाली योजनाओं की राशि में खुला डाका डाला जा रहा है पर इन डाकुओं पर नकेल कसने वाला नहीं है । घंसौर क्षेत्र में आदिवासियों को कानूनी जकड़न में जकड़ने के लिये राजनीतिक षडयंत्र प्रारंभ किया गया है जिसमें गंदी और घटिया राजनीति की बू आ रही है इसकी सफाई के लिये प्रशासन को सख्ती से निपटने की आवश्यकता है ।

No comments:

Post a Comment

Translate