Type Here to Get Search Results !

संत रविदास के बताए मार्ग पर चलने का आव्हान

संत रविदास के बताए मार्ग पर चलने का आव्हान

जिले भर में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती

सिवनी। गोंडवाना समय।
नगर सहित जिले भर में संत रविदास जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही विविध आयोजनों का सिलसिला चलता रहा। इधर नगर में पूजन पाठ के बाद वाहन रैली निकाली गई। वहीं दोपहर में शोभायात्रा निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। भैरोगंज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर सामाजिकजनों द्वारा संत शिरोमणी रविदास महाराज की 642 जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समाज वरिष्ठ लोगों द्वारा संत रविदास महाराज की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा उनके बताए गए मार्ग पर चलने की बात कही गई। इस अवसर पर संत रविदास महाराज के छाया चित्र माल्यार्पण कर आरती की गई। इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया। कार्यक्रम को सफ ल बनाने में समाज के मनोहर अहरवार, संतोष अहरवार, सोमनाथ अहरवार, मनीष अहरवार, रवि अहरवार, राजू अहरवार,  आकाश अहरवार आदि का सहयोग सरहनीय रहा।

सभी ने दिखाई एकजुटता

संत रविदास समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष बसोड़ीलाल अहरवाल ने बताया आयोजन बरघाट नाका के मंदिर परिसर विविध आयोजन किए गए।  सुबह वाहन रैली, इसके बाद दोपहर में शोभायात्रा निकाली गई। रात्रि आठ बजे से मंचीय कार्यकम  हुए और सम्मान समारोह का आयोजन चलता रहा। छिडि पलारी और भैरोगंज स्थित संत  रविदास मंदिर के माध्यम से पूजा वंदन किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.