आज होगा बैंक उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी रोकने जागरूकता कार्यक्रम
सिवनी। गोंडवाना समय।आए दिन बैंक ग्राहकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी के मामलों में रोकथाम और जागरूकता के लिए पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री ललित शाक्यवार के निर्देशन में एक नया प्रयोग शुरू किया जा रहा है । जिसमें बैंक ग्राहकों को बैंकिंग धोखाधड़ी के मामले में जागरूकता लाए जाने के लिए नगर के सभी बैंकों में साउंड सिस्टम के द्वारा आॅडियो मैसेज चलाया जाएगा । उक्त आॅडियो मैसेज के शुभारंभ के लिए आज 20 फरवरी 2019 को दोपहर 12:00 बजे से भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा सिवनी बारापत्थर में सिवनी कलेक्टर श्री प्रवीण अढ़ायच एवं पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री ललित शाक्यवार एवं समस्त बैंक प्रबंधकों की उपस्थिति में एक जागरूकता कार्यक्रम रखा गया है। उक्त कार्यक्रम में 11:45 बजे भारतीय स्टेट बैंक शाखा सिवनी बारापत्थर में समय पर उपस्थित होने का कष्ट करें ।
No comments:
Post a Comment